श्वेता तिवारी का नया लुक देखकर फिदा हुआ ये एक्टर, कहा- ‘आप तो बिल्कुल….’
आजकल श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं। सोनी टीवी पर प्रसारित सीरियल मेरे डैड की दुल्हन में वो आजकल नजर आती हैं। सीरियल के सेट से उनकी कई खबरें आती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने न्यू हेयर कट कराया है, जिसकी फोटो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज पर उनके फैंस लगातार लाइक और कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इस फोटो को श्वेता तिवारी ने खुद अपने इंस्टा एकाउंट से शेयर किया है। सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में अपने हेयर स्टाइलिश को शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि उनकी हेयर आर्टिस्ट कांता मोटवानी है। उन्होंने अपने फोटो में कैप्शन के साथ उन्हें टैग भी किया है। टैग करते हुए श्वेता लिखती हैं दुनिया की सबसे प्यारी हेयर आर्टिस्ट।
श्वेता की इस तस्वीर पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। उनके सह कलाकार भी इस फोटो पर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं। उनके साथी कलाकार करणवीर वाही ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि आप एक गुड़िया की तरह दिख रही हों…और कांता मोटवानी गुड़िया बनाने वाली। हालांकि इस पर अभी तक श्वेता तिवारी किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है।
ये फोटो सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हो रहा है। ये रिश्ता क्या कहलाता है कि ए्क्टर निधि उत्तम ने लिखा है कि वह प्यारी लग रही है। बता दें कि एक्टर एक्ट्रेस के अलावा उनके फैंस को भी ये फोटो खूब पसंद आ रहा है। उनके एक फैंस ने लिखा की आप बहुत कम उम्र की और बेहद सुंदर लग रही हो। तो वहीं दूसरे फैंस ने लिखा है कि सेक्सी आउटलुक के सााथ क्यूट स्माइल। इस तरह से उनके फोटो को खूब कमेंट और जमकर लाइक्स मिल रहे हैं।
बता दें कि श्वेता तिवारी अपने पर्सनल लाइफ की मुश्किलों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इन दिनों वो अपने पर्सनल लाइफ की दिक्कतों से ऊपर उठकर अपने काम पर ध्यान लगा रही हैं। उन्होंने अपने फैंस के प्रति जिम्मेदारी भी जताई है, उन्होंने कहा है कि ये उनकी जिम्मेदारी है कि वो अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ नया करते रहें। श्वेता का मानना है कि अगर आपके दर्शक आपके किरदार से प्यार करते हैं तो वह आपके सच्चे प्रशंसक नहीं हैं। उन्होंने बताया कि लोग आज भी मुझे प्रेरणा, स्वीटी और गुनीत सिक्का के नाम से जानते हैं। इसके अलावा वे कहती हैं कि उनके प्रशंसक आज भी उन्हें बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट के तौर पर प्यार करते हैं। ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने दर्शकों को विभिन्नताओं से भरे प्लेट परोसूं। सिर्फ इसलिए कि लोग मुझे प्रेरणा के नाम से प्यार करते हैं। तो मैं हमेशा प्रेरणा नहीं रह सकती । नहीं तो मेरे प्रशंसक बोर हो जाएंगे।
श्वेता तिवारी के बारे में बात करें तो हाल ही में वे हम तुम और दम में नजर आईं थीं। बता दें कि इस वेब सीरीज में उनके दर्शको ने पहली बार उन्हें इंटीमेट सीन करते हुए देखा। राजा चौधरी के बाद उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की। लेकिन अब वो अभिनव कोहली से भी अलग हैं। निजी जिंदगी में आई तूफान की वजह से भी श्वेता अक्सर खबरों में रहती हैं।