Trending

महिलाओं पर भद्दे कमेन्ट करने वालों के खिलाफ एकजुट होकर किया फोटो पोस्ट और दिया ये सन्देश!

आज समय इतना बदल जाने के बाद भी कुछ लोग हैं जो महिलाओं के ऊपर हज़ार तरह की पाबंदियां लगाते रहते हैं। महिला सशक्तिकरण के इस दौर में उनका बस चले तो वो आज भी महिलाओं को अपना गुलाम बनाकर ही रखें। लेकिन अब समय बदल रहा है। अब महिलाओं ने इसके खिलाफ एकजुट होकर बोलना शुरू कर दिया है। अब ऐसे लोगों की खैर नहीं, जो महिलाओं के कपड़ों को लेकर अपने ज्ञान झाड़ते रहते हैं। महिलाओं को पता है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

पुरुषों को अपनी घटिया सोच बदलने की जरुरत:

अभी हाल ही में बॉलीवुड, खेल और अन्य जगत से जुड़ी महिलाएं इसके खिलाफ एकजुट होकर रेजर उठाती हुई दिखी हैं। दरअसल महिलाओं ने ऐसा इसलिए किया कि हर दिन लोग उनके जीने के सलीके और उनकी ड्रेस के बारे में कुछ न कुछ बोलते रहते हैं। इसी को लेकर इन महिलाओं ने इन्स्टाग्राम पर रेजर के साथ #shaveyouropinion हैशटैग लगाकर अपनी फोटो पोस्ट की। इसका मतलब महिलाएं ऐसे पुरुषों से यह कह रही हैं कि अपनी घटिया सोच की हजामत कर लो। पुरुषों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है।

इन्स्टाग्राम पर की फोटो पोस्ट:

साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “उन सभी लोगों के लिए जो हमें हमारे कपड़ों से जज करते हैं, अपनी सोच की हजामत कर लो।“

To all those who judge us for our choice of clothes, #ShaveYourOpinion

A post shared by Jwala Gutta (@jwalagutta1) on

इसमें बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी पीछे नही रहीं। एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया और सोहा अली खान ने भी लोगों को रेजर दिखाया और कहा #shaveyouropinion.

 

Speak responsibly, don’t judge. #ShaveYourOpinion

A post shared by Ragini Khanna (@raginikhanna) on

इन्स्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने के मामले में टीवी एक्ट्रेस भी किसी से कम नहीं रहीं। टीवी अभिनेत्री जेनिफर ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, “याद रखिये जब आप किसी महिला को उसकी वेश-भूषा से जज करते हैं तो आपको उसके बारे में नहीं बल्कि आपके बारे में पता चलता है।“

क्रिकेट कमेन्टरेटर, होस्ट और टीवी अभिनेत्री मंदिरा बेदी भी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने भी महिलाओं पर कमेंट करने वालों को रेजर दिखाते हुए इन्स्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की। उन्होंने फोटो के साथ लिखा, “मैं जो कुछ भी पहनती हूं, उससे जिन लोगों को दिक्कत होती है, यह उन लोगों के लिए। क्यों नहीं आप लोग अपने सोच की हजामत कर लेते हैं।“

For all those who have a problem with what I wear.. why don’t you just #shaveyouropinion !

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

टीवी से जुड़ी अभिनेत्री अनीता ने अपनी फोटो इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि, “ये उन लोगों के लिए जो कपड़ों की पसंद को लेकर महिलाओं को जज करते हैं।“

To all those who judge us women on our choice of clothes. #shaveyouropinion

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

Back to top button