डेब्यू से पहले ही इन अभिनेत्रियों ने जीते थे कई खिताब, इंडस्ट्री में आते ही उड़ा दिए सबके होश
बॉलीवुड में एंट्री लेना आसान बात नहीं है मगर आम लोग सोचते हैं ये बहुत आसान काम है। फिल्मों में काम करने वाले सितारे भी काफी मेहनत करते हैं तब जाकर वो मुकाम हासिल करते हैं जो हर किसी का सपना होता है। बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर से पहले ही अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। आज के इस खास पोस्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होने एक्टिंग करियर से पहले ये खिताब जीते हैं।
इन अभिनेत्रियों ने बनाया एक्टिंग से पहले खास मुकाम
बॉलीवुड में पिछले कई सालों में ऐसी कई हीरोइन रही हैं जो मिस इंडिया एशिया का खिताब जीतने के बाद फिल्मों में और भी पॉपुलर हुईं। इस लिस्ट में हम आपको 70 के दशक से लेकर अभी तक की सभी हीरोइनों के नाम बताएंगे।
जीनत अमान
साल 1970 में जीनत अमान ने मिस इंडिया का खिताब जीता था और इन्हें इसके अलावा मिस एशिया पैसिफिक का खिताब भी हासिल किया। बहुत कम लोग जानते हैं कि बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान ही मिस इंडिया, एशिया पैसिफिक की विजेता रह चुकी हैं। इन्होंने हरे रामा हरे कृष्णा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इसमें उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी। इसके बाद इन्होंने डॉन, सत्यम शिवम सुंदरम, यादों की बारात, कुर्बानी जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन्हें बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस माना जाता था।
मीनाक्षी शेषाद्री
80 और 90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्रे का अलग ही जलवा रहता था। साल 1981 में मीनाक्षी ने 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था। मीनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म पेंटर बाबू से की लेकिन इन्हें पहचान फिल्म हीरो से मिली। इसी फिल्म से जैकी श्रॉफ को भी लोगों ने पहचानना शुरु किया था। इस फिल्म के अलावा इन्होंने बेवफाई, दामिनी, घातक, घायल, मेरी जंग, डकैत, शहंशाह और आदमी खिलौना है जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
जूही चावला
साल 1984 में जूही चावला ने भी मिस इंडिया का खिताब जीता था और इसके बाद इन्होने बॉलीवुड में फिल्म सल्तनत से अपने करियर की शुरुआत की। मगर जूही को पहचान फिल्म कयामत से कयामत तक में मिली इसमें उनके अपोजिट आमिर खान थे और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद जूही ने बोल राधा बोल, डर, यस बॉस, दीवाना मस्ताना, हम हैं राही प्यार के और आईना जैसी सफल फिल्मों में काम किया।
ऐश्वर्या राय बच्चन
साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और इसके बाद साल 1996 में फिल्म और प्यार हो गया से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। ऐश्वर्या राय जैसा चार्म बहुत अभिनेत्रियों में देखने को मिला और इन्होंने बॉलीवुड में हम दिल दे चुके सनम, आ अब लौट चलें, देवदास, जोश, राजनीति, ए दिल है मुश्किल जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया।
सुष्मिता सेन
साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता और इसके बाद बॉलीवुड में भी सफल पारी खेली। सुष्मिता सेन पहली भारतीय लड़की थीं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। इसके बाद इन्होंने बीवी नंबर-1, सिर्फ तुम, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया जैसी हिट फिल्मों में काम किया हैं।