कोरोना वायरस: जीवन के अंतिम समय में एक दुसरे का यूं साथ देते नजर आए बुजुर्ग दंपत्ति
चीन में फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) इन दिनों पुरे देश की मीडिया की सुर्खिया बन रहा हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक विडियो भी बड़ा तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में एक बुजुर्ग चीनी दंपत्ति अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं और एक दुसरे को अंतिम गुड बाय बोल रहे हैं. एक ट्वीट के अनुसार ये वृद्ध कपल कोरोना वायरस से ही पीड़ित हैं. हालाँकि इस बात में कितनी सच्चाई हैं ये पता नहीं लग पाया हैं. हालाँकि ये विडियो देखने में बड़ा ही भावुक कर देने वाला हैं. ये दोनों सच में कोरोना वायरस से पीड़ित हैं या नहीं इस बात की तो पुष्टि नहीं हुई हैं लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि हॉस्पिटल के बेड पर लेटे इस बुजुर्ग कपल की तबियत बहुत खराब लग रही हैं.
विडियो में दिखाई देता हैं कि कैसे बुजुर्ग पुरुष अपने बगल में ही बेड पर लेटी वृद्ध पार्टनर से बातचीत कर रहा हैं. ये इनके प्यार और साथ का एक बेहतरीन उदाहरण हैं. अंतिम समय तक अपने साथी का साथ ना छोड़ना ही शायद असली प्यार का नाम हैं. Jiang Wei नाम के एक शख्स ने इस विडियो को ट्विटर पर साझा किया हैं. वे विडियो के साथ कैप्शन में लिखते हैं “एक कपल होने का असली अर्थ क्या हैं? कोरोना वायरस से पीड़ित दो वृद्ध मरीज आईसीयू में एक दुसरे को गुड बाय बोलते हुए. ये शायद उन दोनों के साथ में आखरी पल हो सकते हैं.” चलिए पहले आपको भी ये वायरल विडियो दिखा देते हैं फिर उसके ऊपर और चर्चा करते हैं.
What does a couple mean? Two elderly patients of #coronavirus in their 80s said goodbye in ICU, this could be the last time to meet and greet ??? pic.twitter.com/GBBC2etvV9
— 姜伟 Jiang Wei (@juliojiangwei) February 2, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल इस विडियो को अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. जिसने भी ये विडियो देखा वो इसे देख भावुक हो गया. लोगो को ये बात बड़ी पसंद आ रही हैं कि अपने अंतिम समय में भी ये दोनों एक दुसरे के बारे में ही सोच रहे हैं. इनका प्यार प्युर और सच्चा हैं. विडियो देख हर कोई यही बोल रहा हैं कि हमें भी अपने पार्टनर के साथ इतनी ही मोहब्बत करनी चाहिए. चलिए अब ये जान लेते हैं कि लोगो ने इस विडियो के नीचे क्या क्या लिखा.
<
Heartbreaking. I hope they make it.
— DFIFH (@DFIFH) February 2, 2020
सच में ये नजारा हमारे लिए भी दिल तोड़ देने वाला ही था.
Heartbreaking. May God watch over each of them. Thank God they are together.
— Jewel Juno (@JewelJuno) February 3, 2020
हम भी भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि ये दोनों जल्द से जल्द ठीक हो जाए. इसमें अच्छी बात बस यही हैं कि अपने अंतिम समय में ये दोनों साथ हैं.
This made me cry
— Jeremie Newcom (@JeremieNewcom) February 3, 2020
यक़ीनन इन्हें देख हमारी आँखों में भी आंसू झलक आए.
वैसे आप लोगो को ये विडियो कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताए.