कपिल गुर्जर निकला AAP का सदस्य, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
शाहीन बाग में हवा में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को लेकर दिल्ली पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, कपिल गुज्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है। घटना स्थल पर कपिल गुज्जर से वरामद किये गए फ़ोन के तस्वीरों में आरोपी कपिल राज्यसभा सांसद संजय सिंह और कालकाजी से उम्मीदवार आतिशी के साथ तस्वीर में दिख रहा है। यह तस्वीर 2019 की है जब कपिल गुज्जर ने AAP की सदस्यता ली थी।
Sources: Kapil can be seen joining the Aam Aadmi Party (AAP), a year ago in the pictures that have been recovered from his phone. Kapil had joined AAP along with his father and several others. https://t.co/8G84bkRyiJ pic.twitter.com/9QJLhulkT3
— ANI (@ANI) February 4, 2020
क्राइम ब्रांच को पूछताछ के दौरान कपिल गुज्जर के फोन से और भी कई तस्वीरें मिली हैं जिनमें आम आदमी पार्टी जॉइन करने की तस्वीर भी है। इन तस्वीरों में कपिल अपने पिता और कई अन्य लोगों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहा है। डीसीपी राजेश देव ने बताया, ‘शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिससे यह साबित हो जाता है वह आम आदमी पार्टी का सदस्य है और उसने खुद खुलासा किया है कि उस ने अपने पिता ले साथ एक साल पहले AAP जॉइन की थी। हमने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है।’
#WATCH Rajesh Deo, DCP Crime Branch: In our initial investigation we found some photos from Kapil’s phone that establish & he has already disclosed that he & his father joined AAP a year ago. We have taken his 2 days remand. pic.twitter.com/Z78sgdOGPn
— ANI (@ANI) February 4, 2020
कपिल गुर्जर, ने 1 फरवरी को शाहीन बाग में गोली चलाई थी, दिल्ली की एक अदालत ने आज कपिल गुर्जर,को 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर में भेजने का आदेश पारित किया
मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहन कौर ने कपिल गुज्जर को पुलिस रिमांड पर भेजने की सरकारी वकील के मांग पर मंजूरी दी , कपिल गुज्जर जो दिल्ली-नोएडा सीमा के पास दल्लूपुरा गाँव का निवासी है, सुनवाई के दौरान, गुर्जर के वकील ने अदालत से पूछा कि घटना के समय पुलिस ने बाइक, मोबाइल और पिस्तौल सहित सब कुछ बरामद करने के बावजूद उन्हें और कपिल के रमांडकी क्या ज़रुरत पड़ गयी? दूसरी ओर, पुलिस ने यह कहते हुए और हिरासत मांगी कि आरोपी को बिहार में कथित तौर पर हथियार दिया गया था और वे उसे ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं जिस की वजह से रिमांड की ज़रुरत पड़ी है
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने हतियार मुहैया कराने वाले से फोन पर हुई उसकी बातचीत को डिलीट कर दिया था और उन्हें हथियार के स्रोत का पता लगाने के लिए पुनर्प्राप्त करने की जरूरत है, गुर्जर को गोलीबारी की घटना के बाद शनिवार को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने 1 फरवरी को शाहीन बाग में हवा में गोली चलाई थी । जहां कथित रूप में मुसलमानों के द्वारा 50 दिनों से नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ अपना एजेंडा चला रहे हैं
कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह से जब इस घटना के बारे में बात की गयी तो उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और अपने बेटे के इरादों के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया। गजे सिंह ने आगे कहा कि वह घटना के बाद अपने बेटे से मिलने नहीं गए हैं जो की पुलिस की हिरासत में है
“मैं उनसे मिलने नहीं गया। मैं सुबह से घर पर हूं। मुझे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी । हमने उन्हें शाम को टेलीविजन पर देखा। हमें नहीं पता कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया।”
गजे सिंह के अलावा, कपिल के अन्य करीबी रिश्तेदारों ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया था और उनके इरादों के बारे में कोई पूर्व जानकारी होने से इनकार किया था।
दिल्ली पुलिस के खुलासे के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया। AAP नेता संजय सिंह ने कहा, ‘अमित शाह इस समय देश के गृह मंत्री हैं। चुनाव से ठीक पहले फोटो और साजिश पाई जाएगी। किसी के साथ कोई तस्वीर होने का क्या मतलब है?’
केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था और हवाई गोली चलाने की इस घटना का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा था। लेकिन अब वो आदमी तो आम आदमी पार्टी का सदस्य निकला
अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का। दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं है। कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। चुनाव आते जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की ख़ातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए। https://t.co/sMg2BedUsJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2020
वैसे शायद वो भूल गए की किस तरह उन के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट के ज़रिये जामिआ में बस को जलाने का आरोप पुलिस पर लगा दिया था और दंगा भड़काने में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की थी.