इन 12 अभिनेत्रियों ने किया ऑनस्क्रीन गंजा दिखने का साहस, जोखिम उठाकर जीत लिया दर्शकों का दिल
एक कलाकार को वर्सटाइल होना चाहिए. उसमें इतनी क्षमता होनी चाहिए कि वह तरह-तरह के किरदार निभा सके. हालांकि, कभी-कभी इन सितारों के पास ऐसे रोल आ जाते हैं, जिन्हें करने से ये कतराते हैं. इन दिनों बॉलीवुड में कई इंस्पायरिंग मूवीज बन रही हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ आई थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे आज का युवा झड़ते बालों की समस्या से परेशान है और उसे इस वजह से किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस किरदार को आयुष्मान ने बखूबी निभाया था.
हीरो तो आसानी से इस तरह के किरदार निभा लेते हैं, लेकिन अभिनेत्रियों के लिए यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है. दरअसल, भारतीय दर्शक हीरोइनों को अक्सर ग्लैमरस अवतार में ही देखना पसंद करते हैं, जिस वजह से कुछ अभिनेत्रियां इस तरह के रोल करने से डरती हैं. ऐसे में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी होती हैं जो इस तरह के किरदार को चुनौती समझती हैं और बेधड़क ऐसे किरदार निभाती हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ बेधड़क अभिनेत्रियों से मिलवा रहे हैं, जिन्होंने किरदार के लिए अपने सिर मुंडवा लिए या फिर पर्दे पर खुद को गंजा दिखाने का साहस किया.
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट जल्द ही ‘बेहद 2’ में गंजे सिर के साथ नजर आने वाली हैं. शो लीप में जाने के बाद जेनिफर का यह रूप देखने को मिलेगा.
निया शर्मा
छोटे पर्दे की बोल्ड अभिनेत्री निया शर्मा ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में गंजे अवतार में दिखी थीं. शो में उन्हें कैंसर हो जाता है, जिस वजह से बाल चले जाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा फिल्म ‘मैरी कॉम’ में गंजे अवतार में नजर आई थीं. गंजा दिखने के लिए प्रियंका ने विग का इस्तेमाल किया था.
अंजलि मुखी
‘इश्कबाज’ में अनिका की मां का रोल करने वाली एक्ट्रेस अंजलि मुखी ने अपना सिर मुंडवाया था.
अनुष्का शर्मा
फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में अनुष्का भी ऑनस्क्रीन गंजी दिखी थीं. फिल्म में उन्होंने कैंसर पेशेंट का किरदार निभाया था.
करुणा पांडे
‘देवांशी’ में कुसुम सुंदरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस करुणा पांडे भी विग का इस्तेमाल करके ऑनस्क्रीन गंजे अवतार में नजर आई थीं.
शिल्पा शेट्टी
फिल्म ‘द डिजायर’ में शिल्पा शेट्टी एक बौद्ध भिक्षु के किरदार में नजर आई थीं. किरदार को गंजा दिखाने के लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया था.
रिंकू कर्माकर
‘ये वादा रहा’ सीरियल के लिए रिंकू ने अपना सिर पूरी तरह मुंडवा लिया था.
तन्वी आज़मी
फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में तन्वी रणवीर सिंह यानी बाजीराव की मां बनी थीं. किरदार को रियल दिखाने के लिए इन्होंने भी अपना सिर मुंडवाया था.
अंतरा माली
अमोल पालेकर की फिल्म ‘एंड वंस अगेन’ में एक बौद्ध भिक्षु का किरदार निभाने के लिए अंतरा ने अपना सिर शेव किया था.
शबाना आज़मी
दीपा मेहता की फिल्म ‘वाटर’ के लिए शबाना आज़मी ने अपना सिर मुंडवाने से गुरेज नहीं किया था. हालांकि, विवादों के चलते शबाना को ये फिल्म छोडनी पड़ी.
लीज़ा रे
इसी फिल्म (वाटर) के लिए लीज़ा रे ने भी अपना सिर मुंडवाया था. बाद में कैंसर की वजह से भी लीज़ा को अपना सिर शेव करना पड़ा था.
पढ़ें- तिलक लगाने पर शाहरुख को ट्रोलर्स ने कहा “नकली मुसलमान”, शबाना आजमी का जवाब जानकर नहीं होगा यकीन
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.