Spiritual

Maha Shivratri 2020: इस दिन आ रहा है महाशिवरात्रि का पर्व, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

इस साल महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का पर्व फरवरी महीने में आ रहा है। महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा की जाती है और इनका अभिषेक किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिव जी की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। महाशिवरात्रि के मौके पर लोगों द्वारा व्रत भी रखा जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि आती है और इस साल महाशिवरात्रि 21 फरवरी को आ रही है।

महाशिवरात्रि मनाने के पीछे कई सारी कथाएं जुड़ी हुई हैं। कुछ लोगों का माना है कि इस दिन शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। जो लोग अविवाहित होते हैं अगर वो महाशिवरात्रि का व्रत रखें तो उन्हें सच्चा जीवन साथी मिल जाता है। महाशिवरात्रि से जुड़ी एक अन्य कथा के अनुसार एक बार पार्वती मां ने शिव जी से सबसे श्रेष्ठ तथा सरल व्रत-पूजन के बारे में पूछा। जिसपर शिव जी ने पार्वती मां से कहा कि ‘शिवरात्रि’ का व्रत सबसे श्रेष्ठ व्रत होता है और ये व्रत रखने से मेरी कृपा पाई जा सकती है। तभी ये व्रत प्रचलित हो गया।

महाशिवरात्रि 2020

इस साल महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त 21 तारीख को शाम को 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा जो कि 22 फरवरी दिन शनिवार को शाम सात बजकर 2 मिनट तक रहेगा। वहीं शाम को 6 बजकर 41 मिनट से रात 12 बजकर 52 मिनट रात्रि प्रहर पूजन का मुहूर्त है।

महाशिवरात्रि की पूजा विधि

  • महाशिवरात्रि के दिन शिव और पार्वती मां की पूजा की जाती है। इस दिन सुबह स्नान करके आप मंदिर जाएं और वहां जाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।
  • अभिषेक करने हेतु सबसे पहले शिवलिंग पर जल अर्पित करें। उसके बाद घी, शकर, शहद और दही को शिवलिंग पर डाले और इन्हें अच्छे से शिवलिंग पर लगाएं। इसके बाद शिवलिंग पर दूध डालें और फिर पानी से अच्छे से शिवलिंग को साफ करें।
  • शिवलिंग को चंदन का तिलक लगाएं और फूल, बेल पत्र शिवलिंग को अर्पित करें। एक घी का दीपक जला दें और इसे शिवलिंग के आगे रख दें।
  • मां पार्वती को लाल रंग की चूड़ी और सिंदूर अर्पित करें और उनकी पूजा करें।
  • अब शिव से जुड़े मंत्रों का जाप करें। जाप पूरा करने के बाद खड़े होकर शिव की आरती गाएं।
  • अगर आप इस दिन व्रत रखते हैं तो शिव की पूजा करते हुए मन में व्रत रखने का संकल्प लें।
  • व्रत के दौरान केवल दूध और फलों का ही सेवन करें।
  • रात को शिव जी की पूजा करें और इनके नाम का जाप करें।
  • अगले दिन सुबह उठकर स्नान करें और शिवलिंग पर जल अर्पित करें। साथ में ही भगवान से व्रत के दौरान हुई किसी भी भूल की माफी भी मांगे।

महाशिवरात्रि का व्रत करने के लाभ

  • महाशिवरात्रि का व्रत करने से शिव जी की कृपा बन जाता है।
  • जिन लोगों का विवाह होने में परेशानी आ रही है अगर वो ये व्रत करें तो उनका विवाह जल्द हो जाता है।
  • किसी भी प्रकार का रोग होने पर महाशिवरात्रि का व्रत जरूर करें। व्रत करने से रोग से मुक्ति मिल जाएगी और शरीर एकदम दुरूस्त हो जाएगा।

Back to top button