Bollywood

हिट फिल्मों के बावजूद फ्लॉप रहा शिल्पा शेट्टी की बहन का करियर, 41 की उम्र में भी हैं कुंवारी

बॉलीवुड में सबसे बुरा तब होता है जब आपको आपके नाम से नहीं बल्कि आपके किसी नज़दीकी के नाम से पहचाना जाने लगे. फिल्म इंड्रस्ट्री में ऐसे लोगों की बहुत लंबी-चौड़ी लिस्ट है. इस लिस्ट में एक नाम शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता का भी है. शमिता शेट्टी को बॉलीवुड में कदम रखे एक लम्बा समय बीत चूका है पर बॉलीवुड में उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी की बहन के रूप में जाना जाता है. शमिता शेट्टी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बते से की थी. शमिता शेट्टी आज अपना 41वां जन्मदिन मन रही हैं. आपको जानकर शायद हैरानी होगी की शमिता शेट्टी ने अभी तक शादी नहीं की है.

शमिता शेट्टी का जन्म मेंगलुरु में हुआ था. इन्होने सेंट एंथोनी गर्ल्स हाईस्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. इन्होने मुंबई के सीडेनहम कॉलेज से गैजुएशन की डिग्री हासिल की. डिग्री हासिल करने के बाद शमिता ने मुंबई में मौजूद एक कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया. जब शमिता देश के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के यहां अपनी इंर्टनशिप कर रही थीं तब एक दिन मनीष ने उनसे कहा कि तुम्हारे अंदर अभिनय के गुण है, तुम फिल्म इंड्रस्ट्री में ट्राई करो. मोहब्बते फिल्म में अभिनय करने के लिए 2001 में शमिता ने आइफा बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड जीता था.

साल 2001 में ही शमिता का गाना ‘शरारा शरारा’ आया. लोगो ने इस गाने को बहुत पसंद किया और देखते ही देखते शमिता स्टार बन गईं. साल 2005 में आयी फिल्म जहर में भी शमिता शेट्टी की एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया . फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ साथ शमिता इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना नाम कमा रही थी. शमिता ने मुंबई में रॉयल्टी नाम का क्लब डिजाइन किया है. इसके अलावा उन्होंने चंडीगढ़ में लॉसिस स्पा को डिज़ाइन किया जिसके लिए उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर सम्मानित किया गया. जब शमिता को फिल्मों में सफलता नहीं मिली तब उन्होंने टीवी का तरफ रुख किया. शमिता शेट्टी ने बिग बॉस, झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियैलिटी शो में भी काम किया पर इनमे भी सफल ना होने पर वो धीरे धीरे बॉलीवुड में दूर होती गईं.

जब शमिता को हिंदी फिल्मों में सफलता नहीं मिली तब उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. अपनी फ्लॉप फ़िल्मी करियर के बारे में एक बार शमिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपनी पहली फिल्म के सफल होने के बाद उन्होंने फिल्मो का चुनाव करने में गलती कर दी जिसके लिए उन्हें आजतक पछतावा हैं. शमिता कहती हैं कि उन्हें अपने बॉलीवुड करियर के बारे में और ज़्यादा सीरियसली सोचना चाहिए था. इंटरव्यू में शमिता ने बताया था की ‘मैं भी एक बहुत अच्छी हीरोइन बन सकती थी, पर कुछ फिल्मों में काम करने के बाद मैं बहुत सलेक्टिव हो गई थी मुझे ये बात उस वक़्त समझ में नहीं आयी थी लोग तुम्हें भूल जाते हैं अगर तुम दिखाई नहीं देते हो तो इस बात का एहसास मुझे बहुत बाद में जाकर हुआ कि मुझे काम करते रहना चाहिए था यही इंडस्ट्री का नियम है.’

Back to top button