Spiritual

रुद्राक्ष, तुलसी या लाल चंदन? जाने किस माला के जप से कौन से देवी-देवता होगे प्रसन्न

हिंदू रीती रिवाजों से होने वाली पूजा पाठ में माला का उपयोग अत्यधिक किया जाता हैं. पुरानी मान्यतों के अनुसार किसी भी देवी देवता को प्रसन्न करने में ये माला महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. मंत्रों का जाप करते समय इन मालाओं को जपना भी लाभकारी माना गया हैं. ये मालाएं भी विभिन्न प्रकार की होती हैं. ऐसे में पुराणों के अनुसार हर भगवान के लिए अलग माला से आराधना की जानी चाहिए. ऐसा करने से इष्टदेव जल्दी प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल प्रदान करते हैं. वैसे वैज्ञानिक दृष्टि से भी माला का जाप करना आपकी सेहत के लिए लाभकारी होता हैं. तो चलिए अब बिना किसी देरी के हम इन भिन्न भिन्न प्रकार की मालाओं के बारे में जान लेते हैं.

रुद्राक्ष की माला

सभी मालाओं में रुद्राक्ष की माला सबसे ज्यादा फेमस हैं. आपके घर भी ये माला जरूर होगी. इस माला से जाप करने पर आप गायत्री माता, मां दुर्गा, शिवजी, गणेशजी, स्‍वामी कार्तिक और पार्वती को प्रसन्‍न कर सकते हैं. इतना ही नहीं यदि आप इस माला को गले में धारण करते हैं तो आपको हृदय रोग एवं ब्‍लड प्रेशर में आराम मिलेगा. कहते हैं कि इस माला को अपने पास हमेशा रखने से अकाल मृत्यु को भी टाला जा सकता हैं.

तुलसी की माला

तुलसी की माला से 108 बार मंत्रों का जाप किया जाना चाहिए. इस माला के माध्यम से आप श्रीराम, कृष्ण, सूर्यदेव और विष्णु भगवान को खुश कर सकते हैं. इस माला को धारण करने से शरीर और आत्मा की शुद्धि होती हैं. इसे अपने पास रखने से आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती हैं. आप गलत दिशा में नहीं सोचते हैं. हमेशा सही काम ही करते हैं.

स्‍फटिक की माला

इस माला के माध्यम से माँ दुर्गा को प्रसन्न किया जा सकता हैं. इसके साथ ही माँ काली, लक्ष्मीजी और सरस्वती देवी की आराधना में भी इसका इस्तेमाल करना लाभकारी होता हैं. स्‍फटिक की माला से बनी माला गले या भुजा में पहनने से धन लाभ होता हैं. ये आपको आर्थिक तंगी से बचाती हैं. इसके अतिरिक्त इसे धारण करने से गुस्सा कंट्रोल में रहता हैं और ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी लाभ मिलता हैं.

सफेद चंदन की माला

यह एक विशेष प्रकार की माला होती हैं. इसके इस्तेमाल से आप किसी भी देवी या देवता को जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं. इस माला का वैज्ञानिक लाभ भी हैं. इसे शरीर में धारण करने से ताजगी और एनर्जी बनी रहती हैं. मन में पॉजिटिव विचार अधिक आते हैं. मन शांत रहता हैं. आप खुश रहते हैं.

लाल चंदन की माला

माँ दुर्गा की आराधना के लिए लाल चंदन की माला बेस्ट होती हैं. यदि आपके ऊपर मंगल भारी हैं तो रोज इस माला से 108 बार जाप करने से लाभ मिलता हैं. इसके अलावा मधुमेह के मरीजों को भी ये माला धारण कर लाभ प्राप्त होता हैं. इस माला से भाग्य भी प्रबल होता हैं. बिगड़े काम समय पर पूर्ण होते हैं. शत्रु दूर रहते हैं.

उम्मीद हैं कि आपको हमारी दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी. आप इसे दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले.

Back to top button