Health

100 से अधिक रोगों को जड़ से खत्म कर दें ये आयुर्वेदिक दवा, जानें इसे बनाने की विधि और फायदे

आज हम आपको एक ऐसी चमत्कारी दवा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे खाने से 100 से भी अधिक तरह के रोगों से आपकी रक्षा होती है। इस दवा का सेवन करने से रोग आपसे दूर रहते हैं और आपको एक सेहतमंद शरीर मिल जाता है। ये एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे आप आसानी से घर में बना सकते हैं और ये दवाई दो घंटे के अंदर ही बनकर तैयार हो जाती है। तो आइए जानते हैं इस दवाई को बनाने की विधि।

विधि

5 लीटर दूध को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें और 50 ग्राम गाय का घी इसमें डाल दें। इस मिश्रण में 200 ग्राम लहसुन पीसकर डाल दें। 15 मिनट तक इसे पकने दें। इसमें 400 ग्राम मिश्री, 400 सौंठ और 3-3 ग्राम मात्रा में काली मिर्च का पाउडर, दालचीनी, इलायची, दारूहल्दी, पुष्करमूल, रास्ना, देवदार, तमालपात्र, नागकेशर, पीपरामूल, वायविडंग, अजवायन, लौंग, च्यवक, चित्रक, हल्दी, पुनर्नवा, गोखरू, अश्वगंधा, शतावरी, विधारा, नीम, सुआ और कौंचा के बीज का चूर्ण डाल दें। इस मिश्रण को अच्छे से धीमी आंच पकने दें और बीच-बीच में इसे हिलाते रहे।

जब ये मिश्रण घी छोड़ने लगे तो गैस को थोड़ा सा तेज कर दें और 10 मिनट बाद गैस बंद कर। एक गाढ़ा मावा बन कर तैयार हो जाएगा। इस मावे को आप  ठंडा करके, कांच की बोलत में भर लें।

किस तरह से करें सेवन

इस दवा का सेवन आप रोज करें। रोज 10 ग्राम मात्रा में इसे खाएं। ये दवा आप सुबह के समय गाय के दूध के साथ लें सकते हैं।

रखें इन बातों का ध्यान

  • ये दवा गर्म होता है इसलिए गर्मी के मौसम में इस मिश्रण का सेवन एक दिन छोड़ कर करें।
  • इसे खाने के बाद कम से कम 1 घंटे तक मूली, तेल, घी, खट्टे पदार्थों को खाने से बचें।
  • अगर आप किसी प्रकार की दवा का सेवन रोज कर रहे हैं तो इसे ना खाएं।
  • बच्चों को ये दवा ना दें।
  • गर्भवती महिलाएं भी इसका सेवन करने से बचें।
  • उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए ये दवाई हानिकारक साबित होती है।

इन रोगों को करे जड़ से खत्म

जिन लोगों को नीचे बताए गए रोग हैं वो इस दवा को जरूर खाएं। ये दवाई खाने से इन रोगों से आराम मिल जाएगा।

  • लकवे के मरीजों के लिए ये दवा कारगर साबित होती है।
  • इस खाने से दमा का रोग सही हो जाता है।
  • जिन लोगों को शरीर में अक्सर दर्द की शिकायत रहती है वो इसे जरूर खाएं। ये दवा रोज खाने से गर्दन व कमर की दर्द से आराम मिल जाता है।
  • फ्रेक्चर होने अगर ये दवा खाई जाए तो प्रेक्चर जल्द ही सही हो जाता है।
  • हड्डियां मजबूत रहती है और जोड़ों में दर्द नहीं होती है।
  • पुरानी खांसी जड़ से खत्म हो जाती है।
  • शरीर में कमजोरी होने पर अगर ये दवाई खाई जाती है तो कमजोरी तुरंत भाग जाती है।
  • पाचन तंत्र सही बना रहता है और पेट से जुड़े रोग नहीं होते हैं।
  • गैस और कब्ज होने पर इस दवाई का सेवन जरूर करें। इसे खाने से गैस और कब्ज दूर हो जाती है।
  • जो लोग पतले हैं और अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए ये दवाई कारगर मानी जाती है और लगातार एक महीने अगर इसे खाया जाए तो वजन बढ़ जाता है।

Back to top button