जानें क्या है कोरोना वायरस (Corona virus) और कैसे करें इस वायरस से बचाव
कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है और कई देशों के लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे है। भारत में भी इस वायरस से जुड़े मामले देखने को मिल रहे हैं और इस वायरस को लेकर भारत सरकार द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है और लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। कोरोना वायरस चीन देश से शुरू हुआ था और अब अन्य देशों में पहुंच गया है। ये वायरस खतरनाक माना जा रहा है। क्योंकि इसके कारण जान भी जा सकती है।
क्या है कोरोना वायरस ?
इस वायरस की शुरूआत चीन देश के हुवेई प्रांत के वुहान शहर से हुई थी और ये वायरस सी-फूड के कारण होता है। इंसानों के अलावा पशु भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो जाता है। इसलिए ये ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। अभी तक इस वायरस की दवाई की खोज नहीं की गई है और अन्य वायरस की दवाओं की मदद से इसे सही किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के लक्षण
ये वायरस होने पर नीचे बताए गए लक्षण देखने को मिलते हैं।
- गले में दर्द होना,
- जुकाम होना,
- तेज बुखार बार-बार आना और सिर में दर्द की शिकायत होना।
- थकान महसूस होना,
- खांसी
- निमोनिया होना
शरीर में ये लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं। वक्त रहते इस वायरस का इलाज करवाने से ये सही हो जाता है। वहीं जिन लोगों में ये लक्षण दिखें उनसे दूरी बना कर रखें।
इस तरह से करें बचाव
- कोरोना वायरस सी-फूड के कारण होता है। इसलिए सी-फूड का सेवन कुछ महीनों तक ना करें।
- बाहर से आने के बाद अपने हाथ और पैरों को साबुन की मदद से जरूर साफ करें।
- पब्लिक जगहों पर जाने से पहले अपने नाक और मुंह को जरूर ढककर रखें।
- गर्म पानी अधिक पीएं।
- किसी व्यक्ति को जुकाम या खांसी हो तो उससे दूरी बनाए रखें।
- जिन देशों में इस वायरस के अधिक केस देखने को मिल रहे हैं उन देशों की यात्रा पर ना जाएं।
- खाना खाने से पहले हाथों को जरूर साफ करें।
- भीड़ वाली जगह पर जानें से बचें।
भारत सरकार ने उठाए सख्त कदम
भारत सरकार ने चीन देश से आने वाले यात्रियों की मेडिकल चांज के आदेश दे दिए हैं और जो भी लोग इस देश की यात्रा से आ रहे हैं। उनकी जांच की जा रही है। हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं जिनकी मदद से लोगों की जांच हो रही है।
दिसंबर महीने में आया था पहला मामला
चीन देश में इस वायरस का पहला मामला दिसंबर महीने में देखने को मिला था और इस वायरस के कारण इस देश में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के अलावा इंग्लैंड, थाईलैंड, सिंगापुर, जापान में भी इस वायरस के मामले देखने को मिले हैं। भारत में भी कुछ मामले सामने आए हैं और लोगों में इस वायरस के लक्षण देखने को मिले हैं।