भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना है शरजील का मकसद, क्राइम ब्रांच के सामने शरजील ने कबूले ये राज
कट्टरपंथी शरजील इमाम को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था, शरजील ने असम राज्य को देश से अलग करने की बात कही थी . अब इस बात को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के बाद क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया गया था. अब दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने इंटेरोगेशन के बाद एक बहुत बड़ा खुलासा किया है कि वह घोर कट्टरपंथी है. दिल्ली पुलिस के सूत्र के अनुसार पुलिस इंटेरोगेशन में यह पता चला है कि शरजील इमाम के विचार बहुत ही कट्टरपंथी है और शरजील का मानना है कि भारत को एक इस्लामिक राज्य घोषित कर देना चाहिए.
Delhi Police Sources: Interrogation has revealed that Sharjeel Imam is highly radicalized and believes that India should be an Islamic state, he has also admitted that no tampering has been done with the videos of his different speeches.
— ANI (@ANI) January 30, 2020
पुलिस इंटेरोगेशन में शरजील ने यह भी कुबूल किया कि उसके द्वारा दिए गए अलग-अलग भाषणों के वीडियो के साथ कोई भी छेड़खानी नहीं की गई है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार पुलिस इस्लामिक यूथ फेडरेशन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ शरजील इमाम के कनेक्शन की भी जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस सूत्र के अनुसार शरजील को अपने अरेस्ट होने पर कोई अफ़सोस नहीं है. शरजील के सभी वीडियो जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब में भेजे गए हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच पड़ताल की जा रही है. हम आपको बता दें कि शरजील अभी भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की हिरासत में है.
दिल्ली, अलीगढ़ और पटना के साथ साथ बड़े शहरों में देश विरोधी भाषण देने की वजह से चर्चा में आए शरजील इमाम अब अब छोटे शहरों में लोगों को भड़काने की मंशा रखता था. शरजील अब जिलों में सीएए और एनआरसी के नाम पर चल रहे धरना-प्रदर्शन में जाने वाला था उससे पहले ही उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. इससे पहले कि शरजील लोगों के अंदर देश द्रोह की भावनाओं को भड़काता उसका वीडियो वायरल हो गया और उसे पुलिस से बचने के लिए गांव भागना पड़ा. शरजील को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार करके दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार (29 जनवरी) को 5 दिनों के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में देश विरोधी भाषण देने की बात को लेकर मंगलवार (28 जनवरी) के दिन पुलिस ने शरजील को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शरजील के देश विरोधी भाषण देने के मामले में राजद्रोह का मामला दर्ज किया था जिसके बाद शरजील फरार हो गया था. शरजील को अरेस्ट करने के बाद यहां एक अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया. 16 जनवरी के दिन एक ऑडियो क्लिप में इमाम को यह कहते हुए सुना गया था कि असम को भारत के बचे हुए भाग से अलग करके सबक सिखाना चाहिए.
देखें वीडियो
शरजील ने कहा की यहाँ बंगाली हिंदुओं और मुस्लिम दोनों को मारा जा रहा है या उन्हें निरोध केंद्रों (Detention Camp) में रखा जा रहा है. शरजील ने यह भी कहा कि अगर वह पांच लाख लोगों को इकठ्ठा कर सकें, तो असम को भारत के बचे हुए हिस्से से स्थायी रूप से काटा जा सकता है.