Pics: सारा के देसी लुक ने जीता फैंस का दिल, सफेद कुरता और लाल चूड़ियों में स्पॉट हुईं पटौदी गर्ल
लगातार दो हिट फिल्में देने के बाद सारा अली खान बॉलीवुड की अगली सेंसेशन बन गयी हैं. साल 2018 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. उसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘सिंबा’ रिलीज़ हुई और कुछ ही दिनों में इस फिल्म ने भी 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इन दिनों सारा अपनी आगामी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में बिजी हैं. इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी.
सारा ने कुछ ही टाइम में पॉपुलरिटी के मामले में इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हीरोइनों को पीछे छोड़ दिया है. उन्हें आज इन्स्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. खासकर लड़कियां सारा के स्टाइल को कॉपी करती नजर आती हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि आज की युवा लड़कियों के लिए सारा स्टाइल आइकॉन बन गयी हैं. हाल ही में सारा मुंबई में बेहद खूबसूरत अंदाज में स्पॉट हुईं. इस दौरान वह बेहद सिंपल ऑउटफिट में नजर आईं और उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया.
बता दें, एक डबिंग स्टूडियो के बाहर पपराजी ने सारा को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान सारा ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. सारा ने सफेद रंग का कुरता, नीले रंग की सलवार और लाल रंग की चुन्नी ली थी. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित उनकी लाल चूड़ियों ने किया. जी हां, सारा ने सूट के साथ लाल चूड़ियां पहनी थी, जिस पर सभी की नजरें थम गईं. सारा ने बेहद खूबसूरती से अपनी लाल चूड़ियों को फ्लॉन्ट किया.
इन तस्वीरों में सारा अली खान बिना मेकअप नजर आईं. बिना मेकअप होने के बावजूद सारा की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई और सोशल मीडिया पर फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उन्हें सारा का ये सिंपल लुक बेहद पसंद आ रहा है और इन तस्वीरों को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. बता दें, सारा को ट्रेडिशनल ऑउटफिट का बहुत शौक है वह अक्सर सलवार सूट में स्पॉट होती हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सारा वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन ऑउटफिट में जंचती हैं.
बात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में सारा की अपकमिंग फिल्म ‘लव आजकल 2’ का ट्रेलर लांच हुआ है. ट्रेलर को दर्शकों से मिला जुला रिस्पांस मिला है. जहां कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर पसंद आया है वहीं कुछ इसे बोरिंग बता रहे हैं. हालांकि, फिल्म का म्यूजिक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. खैर, अब तो फिल्म रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा कि ये दर्शकों की उम्मीदों पर खितनी खरी उतरती है. बता दें, इम्तियाज अली की निर्देशन में बनी ये फिल्म 14 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है.
बात करें पर्सनल लाइफ की तो इन दिनों सारा-कार्तिक को लेकर अफवाहें गर्म हैं कि दोनों एक बार फिर रिलेशनशिप में आ गए हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले सारा-कार्तिक एक साथ मैडोक फिल्म्स ऑफिस के बाहर दिखाई दिए थे. इस दौरान दोनों ने काफी लंबी बातचीत की और मीडिया को ढेर सारे पोज दिये. इन तस्वीरों के वायरल होते ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद दोनों के बीच एक बार फिर से नजदीकियां बढ़ रही हैं. गौरतलब है कि कुछ टाइम पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं.
पढ़ें- आलिया से पूछा गया- ‘सुबह बेड पर कार्तिक मिलें तो क्या करोगी?, तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.