Spiritual

2020 में सोमवार से रविवार तक करे ये 7 काम, पुरे साल एक भी समस्यां नहीं आएगी

जीवन परेशानियों का खजाना होता हैं. इसमें एक के बाद एक कुछ न कुछ समस्यां आती ही रहती हैं. अच्छी बात ये हैं कि हर समस्यां का समाधान भी उपलब्ध हैं. इन परेशानियों को दूर करने में भगवान भी आपकी सहयता कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको नए साल में कुछ विशेष काम और उपाय बताने जा रहे हैं. ये उपाय सप्ताह के हर दिन के मुताबिक हैं. यानी सोमवार से लेकर रविवार तक के अलग अलग उपाय हैं. इन्हें आप अपनी समस्यां और जरूरत के अनुसार कर सकते हैं. यदि आप इसे फरवरी माह में ही कर लेते हैं तो आने वाले पुरे वर्ष आपको कोई बड़ी समस्यां नहीं झेलनी पड़ेगी.

सोमवार – धन लाभ के लिए

यदि आप नौकरी, व्यवसाय या नार्मल जीवन में आर्थिक तंगी या पैसो के नुकसान से गुजर रहे हैं तो सोमवार के दिन शिवजी का ध्यान करना लाभकारी होता हैं. 11, 21, 51 या 108 बार ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र जपने से लाभ होता हैं. इसके साथ ही सोमवार को नदी या तालाब में मछलियों को आटे से बनी गोलियां खिलाए. इनसे घर में लक्ष्मी का वास होता हैं.

मंगलवार – समस्याओं के अंत के लिए

लाइफ में किसी भी प्रकार की समस्यां से छुटकारा पाना है तो मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और आरती करे. साथ ही उन्हें कच्‍ची घानी के तेल का दीपक लगाए. ऐसा अपनी समस्यां के ख़त्म होने तक करे और फिर मंदिर में प्रसाद भी चढ़ाए.

बुधवार – तरक्की के लिए

जॉब, बिजनेस, पढ़ाई या किसी भी क्षेत्र तरक्की चाहते हैं तो गणेशजी और लक्ष्मी माता की बुधवार के दिन पूजा पाठ करे. आप चाहे तो उनके किसी भी मंत्र का उच्चारण भी कर सकते हैं. इन्हें घी का दीपक लगाना ना भूले. अपने पास गणेशजी की तस्वीर वाला लॉकेट रखे.

गुरुवार – प्रेम और विवाह हेतू

प्रेम या विवाह समबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार के दिन पीपल या केले के पेड़ पर जल चढ़ाए. इसके साथ ही गुरुवार को नहाते समय पानी में हल्दी मिलाए. इसे अपनी समस्यां के समाधान होने तक करते रहे.

शुक्रवार – रुकावटें दूर करने के लिए

यदि किसी काम में बार बार रुकावट आ रही हैं तो शुक्रवार को माँ भगवती की आराधना करे. माँ दुर्गा को 21 दिनों तक लाल फूल अर्पित करे. ‘ऊं ऐं हीं क्‍लीं चामुण्‍डायै विच्‍चे’ मंत्र का जाप 108 बार करे. माँ दुर्गा आपके रास्ते से सभी रुकावटें हटा देगी.

शनिवार – रोग मुक्ति के लिए

यदि आप हमेशा स्वस्थ रहना चाहते हैं और किसी रोग को अपने आसपास भी नहीं भटकने देना चाहते हैं तो शनिवार को सोते समय सिरहाने ताम्बे का सिक्का रखे. इसके बाद इसे श्‍मशान में फेंक दे. इससे असाध्य रोग ठीक होते हैं. इसे रोग के ठीक होने तक करना पड़ता हैं.

रविवार – मनोकामना पूर्ति हेतू

रविवार के दिन गेहूं या धन का दान करने से मनचाही मनोकामना पूर्ण होती हैं. ये दान आप किसी ब्राह्मण या गरीब को ही करे. साथ ही रविवार को नमक का परहेज करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं.

आशा हैं कि आपको ये उपाय पसंद आए होंगे. आप इन्हें ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे.

Back to top button