Bollywood

रितेश-जेनिलिया के बच्चों ने दिखाए अपने संस्कार, मीडिया के सामने की ये प्यारी हरकत, देखे Video

जीवन में बच्चों का आना सबसे प्यारी फीलिंग होती हैं. उन्हें अपनी आँखों के सामने हँसता खेलता देख दिल खुश हो जाता हैं. ऐसा ही कुछ हाल बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनिलिया डिसूजा देशमुख का भी हैं. इन दोनों के दो प्यारे बेटे हैं जिनका नाम राहिल देश्मुख (Rahyl Deshmukh) और रियान देशमुख (Riaan Deshmukh) हैं. रितेश और जेनिलिया की जोड़ी स्वर्ग में बनाई लगती हैं. जेनिलिया जब 16 साल की थी तब रितेश से पहली बार मिली थी. बस तभी से दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया. इसे बाद दोनों ने एक दुसरे को 9 सालों तक डेट किया और आखिर 3 फरवरी 2012 को विवाह सूत्र में बंध गए.

हाल ही में जेनिलिया और रितेश अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई के बान्द्रा कुर्ला कॉम्पेक्स के बाहर दिखाई दिए थे. वैसे तो ये बहुत ही नार्मल बात हैं लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा ख़ास रही वो ये कि जेनिलिया और रितेश के दोनों बच्चे मीडिया फोटोग्राफर्स को देखते ही दौड़ के उनके सामने आए और हाथ जोड़ नमस्ते कह सबका अभिनंदन किया. इन छोटे से बच्चों का ये व्यवहार देख मीडिया वाले भी हैरान और खुश हो गए. अब इसी घटना का विडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसने भी ये विडियो देखा वो रितेश और जेनिलिया की पेरेंटिंग की तारीफ़ किए बिना रह नहीं पाया.

आमतौर पर लोगो के मन में स्टार किड्स की यही छवि होती हैं कि ये लोग बड़े बाप की अमीर औलाद हैं जिस कारण इनसे अच्छे व्यवहार की उम्मीद नहीं रखी जा सकती हैं. वैसे अधिकतर तो यही देखने को मिलता हैं. हालाँकि अब समय और सोच दोनों ही बदल रही हैं. खासकर ये नई जनरेशन के पेरेंट्स अपने बच्चों को दूसरों के साथ अच्छे से पेश आना और रिस्पेक्ट करना सिखा रहे हैं. इस बात का ताज़ा उदाहरण हमने जेनिलिया और रितेश के बच्चों के रूप में देख ही लिया हैं. चलिए पहले आपको भी फटाफट ये दिलचस्प विडियो दिखा देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

@geneliad with mother , @riteishd son #Rahyldeshmukh #riaandeshmukh Clicked in bkc. #yogenshah

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on


अभी कुछ दिनों पहले ही रितेश और जेनिलिया ने अपने दोनों बच्चों के साथ न्यूइयर सेलिब्रेशन मनाया था. इस दौरान इन्होने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक फैमिली फोटो भी साझा की थी. इस दौरान कैप्शन में लिखा था “एक सप्ताह लातूर में बिता रहा हूँ और फार्म लाइफ जी रहा हूँ. ये नए साल के स्वागत का सबसे बढ़िया तरीका है. हमारे परिवार की तरफ से आप सभी को हैप्पी 2020. जेनिलिया, राइल और रियान की और से ढेर सारा प्यार.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रिआन अपने छोटे भाई राहिल को लेकर बड़ा ही प्रोटेक्टिव हैं. इस बात का खुलासा खुद पापा रितेश ने एक इंटरव्यू में किया था. इस बात में कोई शक नहीं कि रितेश और जेनिलिया के बच्चे बहुत ही प्यारे और क्यूट हैं. ये दोनों अपने माता पिता पर ही गए हैं. सोशल मीडिया पर ये लोग भले ही तैमुर अली खान या आराध्या बच्चन जितने फेमस ना हो लेकिन इनका अपना अलग स्टाइल हैं. वैसे आप लोगो को रितेश के बच्चों का ये व्यवहार और विडियो कैसा लगा हमें जरूर बताए.

Back to top button