बॉलीवुड में कहां गायब हो गए ये कॉमेडियन? कभी बॉलीवुड की हर फिल्म में होता था इनका दबदबा
बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडियन की भूमिका कभी हीरो के बराबर या फिर उससे बहुत ही मामूली अंतर की हुआ करती थी। 90, 2000 और 2010 के दशक में कॉमेडी के बिना फिल्म अधूरी सी लगती थी। भले ही कॉमेडी फिल्म की कहानी से कोई लेना-देना नहीं होता था लेकिन कॉमेडी ही फिल्म की असल जान हुआ करती थी। बॉलीवुड में हर एक्टर वो एक जो सफल हुआ उसने कॉमेडी में भी अपना हाथ जरुर आजमाया है। इसी वजह से आज इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे कॉमेडियन हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कॉमेडियन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी की वजह से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई जो उनके पर्दे से गायब होने के बावजूद भी कायम है।
कादर खान
इस लिस्ट में पहला नाम हीरो नंबर-1, कूली नंबर-1, राजा बाबू, हम हैं कमाल के जैसी कई फिल्मों में सबको हंसाने वाले एक्टर कादर खान का है। कादर खान ने अपने विलेन वाले किरदार से भी लोगों को खूब डराया, लेकिन लोग उन्हें एक बेहतरीन कॉमेडियन के तौर पर ही देखते हैं। 70 के दशक में फिल्मों में एंट्री लेने वाले कादर खान ने शुरुआती सभी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया लेकिन बाद में वो एक बड़े कॉमेडियन के रुप में जाने जाने लगे।
जॉनी लीवर
लिस्ट मे दूसरा नाम जॉनी लीवर का है, जो पूरे दशक (’90 के दशक) और उससे आगे भी सबसे लोकप्रिय हिंदी फिल्म कॉमेडियन रहे हैं। वह भारत के पहले स्टैंड अप कॉमेडियन में से एक थे जिन्होंने बाद में इसे फिल्मों में बड़ा बना दिया। फिल्मों में आने से पहले ही जॉनी फिल्म अभिनेताओं के साथ वर्ल्ड टूर करते थे। अब तक, उन्होंने सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।
महमूद
संभवतः भारत के सबसे प्रसिद्ध हास्य अभिनेता, महमूद एक गायक, फिल्म निर्देशक और निर्माता भी थे। तीन दशकों तक, महमूद ने 300 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया। उन्हें 15 बार फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया और उन्होंने चार बार यह पुरस्कार जीता।
राजपाल यादव
राजपाल यादव हिंदी सिनेमा के अंतिम और सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन थे। उन्होंने छोटे नकारात्मक किरदार निभाने शुरू कर दिए, जब तक कि उन्होंने मजाकिया किरदार निभाने में अपनी जगह नहीं बना ली। राजपाल यादव को प्रियदर्शन ने अक्सर अपनी फिल्मों में असरानी और यादव आदि जैसे प्रसिद्ध कॉमेडी अभिनेताओं का साथ काम करने का मौका दिया।
जॉनी वॉकर
जॉनी वॉकर भारत के सबसे शुरुआती और सबसे पसंदीदा कॉमेडियन थे। केष्टो मुखर्जी से जॉनी वॉकर ने ही नशे में पतली मूंछें और भारी आवाज के साथ ऐसा अभिनय किया, जो भारतीय दर्शकों के दिलों में आज तक जिंदा है। दिलचस्प बात यह है कि भले ही जॉनी नशे में किरदार निभाने में उस्ताद थे, लेकिन वे खुद कभी भी शराब नहीं पीते थे।