Bollywood

आमिर खान के कारण कई घंटो तक बाथरूम बंद करके रोई थीं दिव्या भारती, अभिनेत्री ने खुद बताई थी आपबीती

आमिर खान की उम्र 54 साल हो गयी हैं. आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. एक बार दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती ने आमिर खान से जुड़ा एक बहुत बड़ा खुलासा किया था. दिव्या भारती ने बताया था की आमिर खान की वजह से वे कई घंटो तक बाथरूम में बंद होकर रोती रही थीं. ख़बरों के अनुसार लंदन में हुए एक शो के दौरान दिव्या भारती के बिहेवियर को देख कर आमिर खान उनके ऊपर बहुत नाराज हो गए थे. वैसे इस बारे में जब दिव्या भारती से पूछा गया तब उन्होंने बताया था कि आमिर खान को अपने ऐसे व्यवहार के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए. दिव्या भारती ने यह भी कहा था कि शो के दौरान उनसे कुछ गलती हो गयी थी, लेकिन उन्होंने उसे बहुत जल्द कवर कर लिया था.

भले ही दिव्या भारती ने अपनी गलती को छुपा लिया था, पर आमिर खान की तेज नज़रों से दिव्या भारती की गलती छुप नहीं पायी. ऐसा कहा जाता है कि दिव्या भारती की गलती पकड़ने के बाद आमिर ने ऑर्गेनाइजर्स से दिव्या भारती को रिप्लेस करके जूही चावला से परफॉर्मेंस कराने के लिए कहा था. इसके अलावा आमिर ने दिव्या भारती के साथ परफॉर्म देने से भी मना कर दिया था. दिव्या भारती के साथ परफॉर्मेंस ना करने के लिए आमिर खान ने थकान का बहाना बनाया था. तब सिचुएशन को देखकर सलमान खान दिव्या भारती के सपोर्ट में आए और सलमान खान ने दिव्या भारती के साथ स्टेज पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी.

दिव्या भारती ने बताया था कि उस रात वो आमिर खान का व्यवहार देख कर बहुत दुखी हुई थीं और बाथरूम बंद करके बहुत देर तक रोती रही थीं. ऐसे इतना होने के बावजूद दिव्या भारती ने शो से वॉकआउट नहीं किया था. क्योंकि उन्हें इस शो के लिए पहले से पैसे मिल चुके थे. एक तरफ जहां दिव्या भारती ने आमिर खान के व्यवहार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी तो वहीं, सलमान के व्यवहार की बहुत तारीफ की थी.” एक इंटरव्यू में दिव्या भारती की मां ने बताया था कि बाद में आमिर के कारण फिल्म ‘डर’ में उनकी बेटी दिव्या भारती की जगह जूही चावला को ले लिया गया था.

फिल्म इंड्रस्ट्री में दिव्या भारती की तरह शायद ही कोई हीरोइन ऐसी है जिसने करियर के पहले साल में ही लगातार 12 फिल्मो में काम किया और उसकी सभी फिल्मे जबरदस्त हिट हुई हो, पर अफ़सोस ये अभिनेत्री अपने करियर के दूसरे ही साल मौत को गले लगा कर इस दुनिया से चली गई. दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 में हुआ था. सिर्फ 19 साल की कम उम्र में ही उनकी मृत्यु हो गयी. आज तक उनकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. साल 1992 में दिव्या भारती ने फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. वैसे दिव्या इससे पहले कुछ तेलेगू फिल्मो में काम कर चुकी थीं. विश्वात्मा फिल्म में काम करने के बाद दिव्या ने एक के बाद एक 10 और हिंदी फिल्में की. जिसमें शोला औऱ शबनम, दिल का क्या कसूर, जान से प्यारा, दीवाना, दिल आशना है, गीत भी शामिल थीं.

Back to top button