Bollywood

फिर सामने आया सैफ अली खान का अनोखा ज्ञान, कहा- ‘ये जो मुंबई है न, वो मुंबई नहीं बल्कि….’

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान एक बार फिर से सुर्खियों में है। जी हां, बीते दिनों सैफ अली खान ने भारत को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया था और हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा था। इसी कड़ी में एक बार फिर से सैफ अली खान ने एक ऐसा ही बयान दिया है, जिसकी वजह से वह फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार उन्होंने मुंबई को लेकर एक अनोखा बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिल्म तानाजी के हिट होने के बाद सैफ अली खान ने भारत को लेकर कहा था कि अंग्रेजों से पहले इंडिया की कोई रूपरेखा नहीं थी और सच्चाई क्या है इसके बारे में मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं, क्योंकि मैं लिमिटेशंस से बंधा हुआ हूं। ऐसे में उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। दरअसल इसके वायरल होने के पीछे का कारण यह था कि उन्होंने फिल्म हिट होने से पहले कुछ और बयान दिया था और हिट होने के बाद वे पलट गये। फिलहाल हम उनके नए स्टेटमेंट के बारे में बात करते हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबई को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ड्राइविंग का लुफ्त उठा रहे हैं। इस दौरान वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह जो बॉम्बे हैं वह मुंबई है और यह जो मुंबई है वह मुंबई नहीं बल्कि अंधेरी है ऐसे में उन्होंने अंधेरी को मुंबई का हिस्सा नहीं बताया, जिसकी वजह से वे सोशल मीडिया पर एक बार फिर से अपने ज्ञान की वजह से ट्रोल हो रहे है। मतलब साफ है कि इन दिनों सैफ अली खान अपने विवादित बयानों की वजह से मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं।

फैंस ने ऐसे किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर जैसे ही सैफ अली खान का यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने उन्हें रोल करना शुरू कर दिया। इसी सिलसिले में एक शख्स ने लिखा कि अंधेरी मुंबई में नहीं है और भारत भारत में नहीं है क्या पता कल को सैफ अली खान यह ना कह दे कि पृथ्वी नहीं बल्कि मार्स है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि सैफ अली खान का ज्ञान देखकर तो मुझे ऐसा ही लगता है कि रातों-रात बहुत कुछ बदल गया है और जब मैं जगता हूं तो कुछ और ही हो जाता है। मतलब साफ है कि हर कोई सैफ अली खान के इस बयान को लेकर उनकी खूब आलोचना कर रहा है

तो क्या पलटूराम हैं सैफ अली खान?

फिल्म तानाजी के रिलीज होने से पहले सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म में दिखाए गए सभी तथ्य बिल्कुल सही और सटीक है, लेकिन फिल्म के सुपरहिट हो जाने के बाद ही सैफ अली खान अपने बयान से पलट गए और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि इंडिया की अवधारणा अंग्रेजों से पहले थी ही नहीं जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया गया। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर क्यों सैफ अली खान ने फिल्म रिलीज होने से पहले यह बयान नहीं दिया? दरअसल, उनकी मानसिकता फिल्म को सुपरहिट बनाने की थी, जिसके बाद ही उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए इंडिया को लेकर बड़ा बयान दे दिया। ऐसे में यह साफ होता है कि उन्हें सिर्फ अपने फिल्म के सुपरहिट होने से ही मतलब है।

Back to top button