Bollywood

श्वेता ने शेयर की 16 साल पुरानी फ़ोटो, एक्टर बोला- ‘दीदी आप पहले की…’

टेलीविजन की दुनिया की बेहतरीन अदाकारा श्वेता तिवारी अक्सर कई बार सुर्खियों में रहती हैं। श्वेता ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। श्वेता तिवारी पापुलर टीवी शो कसौटी जिंदगी की से फेमस हुईं थीं। इसके बाद भी श्वेता तिवारी ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। इस वक्त वो सोनी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक मेरे डैड की दुल्हन में नजर आती हैं। बता दें कि इस धारावाहिक में श्वेता तिवारी के साथ मुख्य किरदार में वरूण बडोला भी नजर आ रहे हैं। इनके अलावा फहमान खान भी इस धारावाहिक में दिखते हैं । वैसे तो श्वेता और फहमान पहली दफा किसी धारावाहिक में साथ काम कर रहे हैं। लेकिन ये दोनों 16 साल पहले भी मिल चुके हैं।

इस बारे में श्वेता ने खुद बताया है। श्वेता ने अपने इंस्टा एकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में श्वेता और फहमान का एक कोलाज दिख रहा है। बता दें कि दोनों तस्वीरों में श्वेता तिवारी दिख रही हैं। एक तस्वीर 16 साल पहले की है, जब वो कसौटी जिंदगी की टीवी सीरीयल में काम करती थीं। और एक अब की है, मेरे डैड की दुल्हन के सेट से। एक तस्वीर में श्वेता तिवारी एक बच्चे के साथ खड़े हैं। तो दूसरी तस्वीर में फहमान खान श्वेता के साथ हैं।

 

View this post on Instagram

 

It’s Terrifying How Fast Time flies By! He met me in 2004! And then.. he meets me again.! In 2020! @fahmaankhan

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on


आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 16 साल पहले की जो तस्वीर है, उसमें जो बच्चा दिख रहा है, वो फहमान खान ही हैं। बता दें कि 16 साल पहले फहमान श्वेता तिवारी से बतौर फैन मिले थे, कसौटी जिंदगी की के सेट पर। ये संयोग है कि 16 साल बाद वही बच्चा आज श्वेता तिवारी के साथ सीरीयल में काम कर रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा है कि ‘ये तो भयंकर है, समय कितनी तेजी से गुजर रहा है। ये साल 2004 में मुझसे मिला था और फिर…2020 में ये मुझे फिर से मिला। फहमान खान’

 

इस तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, और जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं। इस तस्वीर पर अश्मीत पटेल ने ट्वीटर पर कमेंट किया है, उन्होंने लिखा और आप अब भी वैसे ही दिखती हैं दीदी। तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि आप पहले से ज्यादा जवान लग रही हैं। एक और फैन ने लिखा वो तो बड़ा हो गया, लेकिन आप अब भी वैसे ही हैं, जवां और खूबसूरत।

 

फहमान ने इस तस्वीर को रिपोस्ट भी किया है। यानी उन्होंने इस पोस्ट को फिर से पोस्ट किया है। लेकिन फहमान ने इन दोनों ही फोटोज को फैन मोमेंट बताया है। बता दें कि फहमान श्वेता तिवारी के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने लिखा भी है कि वो अब भी श्वेता के बहुत बड़े फैन हैं। ये बात बता दें कि इस वक्त फहमान और श्वेता दोनों एक साथ काम कर रहे हैं। दोनों एक साथ सोनी टीवी के धारावाहिक मेरे डैड की दुल्हन में काम करते हैं। इसमें अभिनेता वरूण बडोला भी काम करते हैं। इस वक्त ये सोनी टीवी का एक बेहतरीन टीवी शो है। और श्वेता तिवारी और फहमान खान की वजह से यह सीरीयल सोशल मीडिया पर इस वक्त सुर्खियां भी बटोर रही है।

Back to top button