अपनी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में बेटी सारा के साथ नहीं काम करना चाहते थे सैफ, बताई ये बड़ी वजह
इन दिनों बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई हैं और आने वाले समय में भी रिलीज़ होने वाली हैं. साल की शुरुआत में ही दो सुपरहिट फिल्में ‘छपाक’ और ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ आपस में टकरायीं. जहां तानाजी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई वहीं छपाक औंधे मुंह गिर गई. वहीं, 24 जनवरी को सिनेमाघरों में कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पंगा’ रिलीज़ हुई, जिसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है.
इस फिल्म में कंगना के साथ ऋचा चड्डा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं. कंगना की इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D भी रिलीज हो गई है. इस फिल्म का म्यूजिक तो लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन फिल्म की कहानी इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही.
बात करें आने वाले दिनों की तो जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ रिलीज़ होने वाली है. यह फिल्म 7 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है. सैफ इन दिनों फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं. इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला डेब्यू कर रही हैं.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. ट्रेलर को मिले रिस्पांस को देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है. फिल्म में सैफ और आलिया के अलावा तब्बू भी महतवपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म का गाना ‘ओले ओले’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार आलिया फर्नीचरवाला ने फिल्म में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को रिप्लेस किया है. पहले यह रोल सारा करने वाली थीं. बता दें, इस फिल्म के लिए ‘हां’ कहने के बाद सारा ने फिल्म छोड़ दी थी. ऐसे में फैंस जानना चाहते थे कि सारा ने ऐसा क्यों किया?
आखिरकार इस बात का जवाब खुद उनके पिता सैफ अली खान ने दे दिया है. इंडिया टुडे को सैफ ने एक इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने बताया कि कुछ ख़ास रोल में वह सारा को देखना पसंद नहीं करते. सैफ ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा कि, “उस वक्त केदारनाथ लगभग बंद होने जा रही थी और सारा के पास कोई और फिल्म नहीं थी. एक पिता होने के नाते मैंने ही उस वक्त उसे जवानी जानेमन में काम करने का ऑफर दिया”.
सैफ ने बात जारी रखते हुए आगे कहा, “सारा ने फिल्म करने के लिए भी हां कह दिया. लेकिन तभी ‘केदारनाथ’ ट्रैक पर आ गई और उसे फिल्म ‘सिंबा’ ऑफर हो गई. उसके बाद मैंने सारा को ये फिल्म करने से मना कर दिया. मैंने कहा कि तुम्हें रणवीर सिंह और वरुण धवन के साथ काम करना चाहिए”. सैफ ने कहा कि, “इस तरह की चीजें परिवार में कॉम्पलीकेटेड हो जाती हैं”.
बात करें फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की कहानी की तो सैफ ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो अय्याश है और जिसे अपनी जिम्मेदारी से कोई लेना-देना नहीं है. वह अपनी लाइफ मस्ती में गुजार रहा होता है, तभी उसकी लाइफ में एक लड़की आती है, जो उसकी बेटी होती है और तब उसे अहसास होता है कि वह एक पिता भी है. फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. बता दें, तब्बू ने फिल्म में सैफ की पत्नी का किरदार निभाया है.
पढ़ें दीपिका-सैफ को कंगना रनौत ने दिखाया आइना, कहा- ‘मैं टुकड़े गैंग के पीछे नहीं खड़ी हो सकती हूं’
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.