Spiritual

मंगल ग्रह जीवन पर डालता है ये हानिकारक प्रभाव, इसके प्रकोप से बचने के लिए करें ये सरल उपाय

मंगल ग्रह को पापी ग्रह कहा जाता है। इस ग्रह के कारण विवाहित जीवन पर बुरा असर पड़ता है और कई बार विवाह होने में ये ग्रह बाधा भी उत्पन्न करता है। हालांकि अगर ये ग्रह जातक की कुंडली में पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में हो, तो ये ग्रह शुभ फल देता है।

मंगल ग्रह के कारण जीवन में आती हैं ये परेशानी –

जिन लोगों कि कुंडली में ये ग्रह गलत भाव में होता है, उन लोगों को जीवन में निम्नलिखित परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

  • मंगल ग्रह के भारी होने से जातक के विवाह होने में बेहद ही परेशानी आती हैं और समय पर विवाह नहीं हो पाता है।
  • विवाह होने के बाद जीवन साथी का जीवन कष्टों से भर जाता है और कई बार जीवन साथी की मृत्यु भी हो जाती है।
  • व्यापार या करियर पर भी इस ग्रह का बुरा प्रकोप पड़ता है। इस ग्रह की वजह से व्यापार में हानि होने लग जाती है और मनचाही नौकरी नहीं मिलती है।
  • अगर ये ग्रह कुंडली में द्वितीय भाव में हो तो जातक चोर बन जाता है और उसे आंखों से जुड़ी परेशानी रहती हैं। वहीं पंचम, दशम और एकादश भाव में मंगल के होने से संतान को हानि होती है।

मंगल ग्रह को शांति करने के उपाय –

इस तरह से करें स्नान

मंगल ग्रह के प्रकोप से बचने के लिए नहाने के पानी में लाल चंदन और लाल फूल डालें। इस पानी से हर मंगलवार के दिन स्नान करें। ये उपाय करने से मंगल ग्रह शांत हो जाएगा और इस ग्रह से आपकी रक्षा होगी।

दान

लाल रंग मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ माना जाता है और इस ग्रह को शांत रखने के लिए जितना हो सके उतना दान करें। लाल रंग की वस्तुओं को मंगलवार के दिन दान करने से ये ग्रह किसी भी तरह की दिक्कत जीवन में नहीं लाता है।

शिव और हनुमान की पूजा करें

मंगल ग्रह को शांत करने के लिए शिव और हनुमान जी की पूजा करना उत्तम फल देता है। मंगलवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और शिव जी को लाल रंग की वस्तुएं अर्पित करें। इसी तरह से हनुमान जी की पूजा करें और सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें। पाठ करते समय हनुमान को लाल चंदन भी चढ़ाएं।

करें इस मंत्र का जाप

मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें और इन मंत्रों को कम से कम 101 बार बोलें। मंत्र के अलावा मंगलवार के दिन व्रत भी रखें और गरीब लोगों को गुड़ का दान करें। ये उपाय करने से मंगल ग्रह के प्रकोप से रक्षा होगी और इस ग्रह के कारण जो भी कष्ट जीवन में आ रहे हैं वो दूर हो जाएंगे।

मूंगा धारण करें

मूंगा रत्न धारण करने ये ग्रह शांत रहता है और इस रत्न को मंगलवार के दिन धारण करना चाहिए। ये रत्न सोना या तांबे की धातु में डालकर धारण किया जाता है और इसे पहनने से ये ग्रह शुभ फल देता है। याद रहे की इस रत्न का असर ‍3 वर्षों में समाप्त हो जाता है।

गौरी पूजा करें

जिन कुंवारी कन्याओं को मंगल दोष है वो लड़कियां गौरी पूजा करें और तुलसी मां के सामने रोज एक दीपक जलाएं। ये उपाय करने से जल्द शादी हो जाएगी। इसी तरह से जो पुरुष शादी के योग्य हैं और उनकी शादी मंगल ग्रह के कारण नहीं हो पा रही है, वो 28 मंगलवार वर्त करें। ये उपाय करने से एक साल के अंदर विवाह हो जाएगा।

Back to top button