Bollywood

राखी सावंत ने बाथरूम में बनाया अपना विडियो, देखकर लोगो ने लिए भयंकर वाले मजे

राखी सावंत (Rakhi Sawant)! नाम सुनकर ही कई लोगो को हंसी आ जाती हैं. इसकी वजह ये हैं कि राखी एक फुल ड्रामा क्वीन हैं. वे अक्सर अपनी बातों और हरकतों से लोगो को हंसाते रहती हैं. बॉलीवुड में राखी को कोई भी सीरियसली नहीं लेता हैं लेकिन फिर भी वे सभी फ़िल्मी सितारों से अपना नाम जोड़ती रहती हैं. वे सामजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं लेकिन उनकी ये राय का कई बार कोई सिर पैर ही नहीं होता हैं. वैसे आज के सोशल मीडिया के जमाने में राखी को एक नया काम मिल गया हैं. अब वे इस सोशल मीडिया पर भी अपने अजीब और मजेदार विडियो बनाकर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं.

इसी कड़ी में राखी का एक बाथरूम वाला विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में राखी बाथरूम के बाथटब में लेटी हुई हैं. उन्होंने अपने सिर पर विग लगा रखी हैं. विडियो में राखी बता रही हैं कि वे शादी के बाद यूके में बोर हो गई हैं और बॉलीवुड में वापस आना चाहती हैं. राखी कहती हैं कि अपनी मम्मी के ऑपरेशन के समय मैं मुंबई आई थी लेकिन अभी वापस यूके में हूँ. राखी कहती हैं कि यहाँ मेरा दिल नहीं लग रहा हैं. हालाँकि बाकी सब अच्छा हैं. जैसे इंग्लैंड की महारानी मेरी फैन हैं. मेरा घर एयरपोर्ट के पास हैं.

राखी आगे  सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, आलिया भट्ट, करण जौहर और फराह खान जैसे सितारों का नाम लेती हैं और कहती हैं कि ये सभी लोग मुझे बहुत ‘मिस’ कर रहे हैं. इनका मुझे रोज फोन आता हैं. ये चाहते हैं कि मैं बॉलीवुड में वापस आ जाऊ. इसके बाद राखी अपने फैंस से भी पूछती हैं कि क्या वे लोग चाहते हैं कि मैं बॉलीवुड में वापसी करू. इसके बाद राखी मजाक में भी कहती हैं कि कोई भी धक्का मुक्की नहीं करेगा कमेंट में सबकों गाली देने का मौका मिलेगा.

राखी के इस विडियो के बाद यूजर्स भी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. मसलन एक ने लिखा कि आप झूठ मत बोलो, टॉयलेट देख कर ही पता चल रहा हैं कि इंडिया में हो. वहीं दुसरे ने लिखा कि नहीं तुम मुंबई मत आओ. फिर एक ने मजाक कर के बोला कि यूके मतलब उत्तराखंड. वहीं दुसरे ने लिखा कि लगता हैं राखी के पास पैसे ख़त्म हो गए हैं इसलिए इंडिया की पब्लिक टॉयलेट में रह रही हैं. बस इसी तरह लोग राखी के मजे लेने लग गए. आप भी राखी का ये मजेदार विडियो यहाँ देख सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on


तो फिर कैसा लगा आप लोगो को राखी का ये विडियो? क्या आप चाहते हैं कि राखी बॉलीवुड में वापस आए? वैसे बता दे कि राखी ने अभी तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में लीड एक्ट्रेस प्ले नहीं किया हैं. हाँ कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में वे जरूर नजर आई हैं. इसके अलावा उन्हें फिल्मों में छोटे मोटे रोल में देखने को मिल जाता हैं. वैसे आइटम नंबर करने में राखी का कोई जवाब नहीं हैं. वे डांस बड़ा अच्छा करती हैं.

Back to top button