Bollywood

BB 13: घर से निकलते ही मधुरिमा ने खोले राज, बताया क्या सच में पारस माहिरा से करते हैं प्यार?

बिग बॉस सीजन 13 को शुरू हुए 4 महीने होने वाले हैं. इस बार बिग बॉस को हर सीजन के मुकाबले जयादा टीआरपी मिली है, जिसके चलते शो को 5 हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. इस बात का खुलासा खुद बिग बॉस ने आधी रात को कंटेस्टेंट को गार्डन एरिया में बुलाकर किया था. जहां कंटेस्टेंट ये जानकर बेहद खुश हुए कि इस बार का सीजन बाकी सभी सीजनों से हिट है, वहीं कुछ ऐसे भी थे जो शो की अवधि बढ़ाए जाने की बात सुनकर निराश हो गए.

चूंकि शो को 5 हफ्ते और बढ़ा दिया गया है, ऐसे में बिग बॉस आये दिन कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिससे दर्शकों का इंटरेस्ट बना रहे. इस हफ्ते वीकेंड के वार में मधुरिमा तुली को घर से बेघर कर दिया गया. उन्हें खुद सलमान ने घर से निकाला. गौरतलब है कि बीते एपिसोड में मधुरिमा ने विशाल द्वारा उकसाने पर उन्हें फ्राइंग पैन से मारा था, जिस वजह से उन्हें जेल की सजा हुई थी.

प्यार का इजहार

घर से निकलने के बाद हर कंटेस्टेंट मीडिया से रूबरू होता है और घर की पोल खोलता है. ऐसे में जब घर से बेघर होने के बाद मधुरिमा मीडिया से मिलीं तो उन्होंने घर के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किये. इस वीकेंड आपने देखा होगा कि पारस माहिरा के लिए अपना प्यार कबूल कर लेते हैं वहीं माहिरा अभी भी उन्हें अपना अच्छा दोस्त कहती हैं. पारस कहते हैं कि उनका उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के साथ कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और वह उन्हें छोड़ना चाहते हैं. साथ ही वह यह भी कहते हैं कि उन्हें माहिरा से प्यार है.

मधुरिमा ने बताई सच्चाई

पारस के इस बयान के बाद हर कोई हैरान था. क्योंकि सलमान ने बताया था कि उनके कपड़े, जूते से लेकर परफ्यूम सब उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा ही करती हैं. पारस ने कहा कि वो माहिरा को पसंद करते हैं लेकिन उन्होंने कभी उन्हें प्रपोज नहीं किया है. दोनों एक अच्छे दोस्त की तरह घर में रहते हैं. हालांकि सलमान के मुताबिक वह स्क्रीन पर दोस्त से ज्यादा दिखते हैं. ऐसे में हर कोई कंफ्यूज था कि आखिर दोनों के बीच चल क्या रहा है. इस कंफ्यूजन को कुछ हद तक मधुरिमा तुली ने दूर कर दिया है.

रिश्ते को लेकर कही ये बात

हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में मधुरिमा ने पारस और माहिरा को लेकर कहा कि, “उन दोनों का मुझे शुरू से ही लग रहा था कि या तो उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो चुका है या फिर प्यार की शुरुआत हो रही है. वो दोनों एक दूसरे में ही रहते थे”. मधुरिमा ने आगे कहा, “हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि उन दोनों को एक-दूसरे से सिर्फ अट्रैक्शन हो. माहिरा और पारस के बीच क्या चल रहा है ये स्क्रीन पर साफ नजर आ रहा है. अब ये पारस का गेम प्लान है या फिर उसे सच में माहिरा से प्यार हो गया है, ये एक मिस्ट्री बनी हुई है, जो शायद बिग बॉस खत्म होने के बाद सुलझेगी”.

पढ़ें Video: बिग बॉस में आई माहिरा की मम्मी, पारस से बोली ‘अब मारू तुझे? मेरी बेटी को Kiss मत करना’

Back to top button