किसी को नहीं बताएं अपनी जिंदगी की ये 5 खास बातें, नहीं तो झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान
व्यक्ति अपना जीवन अकेले नहीं बिता सकता. उसे अपनी जिंदगी में कोई ऐसा चाहिए होता है, जिसके साथ वह अपनी बातें शेयर कर सके. जिसके साथ अपना दुख-सुख बांट सके. फिर चाहे वह दोस्त से लेकर माता-पिता या पार्टनर, कोई भी हो सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें किसी के साथ नहीं शेयर करना चाहिए. यदि आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो अभी कुछ बातों को दूसरों से शेयर करना बंद कर दें. इन बातों को आप अपने तक रखें तो ही सफलता आपको नसीब हो पाएगी. कौन सी हैं वो पांच बातें, आईये जानते हैं.
गुरुमंत्र
यदि आपके गुरु ने आपको कोई मंत्र दिया है तो उसे हमेशा अपने तक ही रखें. कई लोग होते हैं जो अपने गुरुओं से मिले मंत्र या सीख को दूसरों के साथ शेयर करते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. यदि आप अपने गुरु से मिले मंत्र को गुप्त रखेंगे तभी उसका असर देखने को मिलेगा और तभी वह सिद्ध साबित हो पाएंगे.
दान
गुप्त दान का महत्व शास्त्रों में विस्तार से समझाया गया है. कुछ लोग होते हैं जो दान देने के बाद ढिंढोरा पीटने लग जाते हैं. लेकिन दान वही सफल माना जाता है जो गुप्त तरीके से किया जाता है. मान्यताओं की मानें तो अक्षय पुण्य और देवी-देवताओं का आशीर्वाद उन लोगों को मिलता है, जो अपने जीवन में गुप्त दान करते हैं. बताकर किये गए दान से कभी पुण्य नहीं मिलता.
पति-पत्नी के बीच की बातें
पति-पत्नी के बीच प्यार है तो विवाद होना भी स्वाभाविक है. जिस तरह से वह अपने प्यार के बीच में किसी को नहीं लाते ठीक वैसे ही उन्हें अपने विवादों में भी किसी तीसरे को नहीं लाना चाहिए. पति-पत्नी के विवादों में किसी तीसरे का आना बिलकुल सही नहीं माना जाता. कुछ लोग पति-पत्नी के झगड़े का लाभ उठाते हैं और बात सुलझने की बजाय और बिगड़ जाती है. इसलिए अपने विवाद खुद सुलझाएं.
उम्र
कई लोगों की आदत होती है कि वह दूसरों को अपनी सही उम्र नहीं बताते. खुद को जवान दिखाने के चक्कर में वह अपनी असल उम्र छुपाते हैं और गलत उम्र बताते हैं. लेकिन शास्त्रों के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए. दरअसल, जिन लोगों के ऊपर उम्र हावी होने लगता है, उनकी उर्जा और उत्साह में कमी आ जाती है. इसके विपरीत जो अपनी उम्र अपने ऊपर कम हावी होने देते हैं, उनकी उर्जा और उत्साह में कभी कमी नहीं आती.
औषधि
कुछ लोग अपनी छोटी-मोटी बीमारी का भी जिक्र दुनियाभर से कर देते हैं और सभी को मालूम होता है कि वह क्या दवाई ले रहे हैं. लेकिन ये गलत है, ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. यदि आप दूसरों से अपनी दवाइयों को छिपाकर रखते हैं तो इसका असर जल्दी देखने को मिलता है. साथ ही रौशनी और गर्मी से भी दवा को दूर रखना चाहिए. इनसे दवा का असर खत्म हो जाता है.
पढ़ें वफादार पति से लेकर सिंपल लाइफ जीने तक, जाने इमरान हाशमी की 7 खूबियाँ
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.