Trending

बर्फबारी की वजह से अपनी ही शादी में नहीं पहुँच सका कश्मीर में तैनात जवान, इंतजार करती रही दुल्हन

देश की सुरक्षा के लिए तैनात हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का रहने वाला भारतीय सेना का एक जवान अपनी शादी में ही नहीं पहुंच पाया. दरअसल, भारतीय सेना का ये जवान आजकल कश्मीर में तैनात है. जम्मू कश्मीर में पिछले दो सप्ताह से लगातार बर्फबारी हो रही है जिसके कारण ये जवान घाटी में फंस गया. इस दौरान इस जवान के घर में शादी की के रस्मों रिवाज निभाए जाते रहे. बिते गुरुवार के दिन बारात घर से निकलने के लिए तैयार थी, लेकिन भारतीय सेना का ये जवान समय पर अपने घर नहीं पहुंच पाया, जिसकी वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मामला हिमांचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र का है. धर्मपुर के रहने वाले इस सेना के जवान का नाम सुनील है, जिनकी उम्र 26 साल है. इनकी शादी 15 जनवरी 2020 को दलेड़ में तय की गयी थी. 16 जनवरी को बारात दलेड़ गांव के लिए खैर ग्राम से प्रस्थान करने वाली थी. शादी के कार्यक्रम के लिए वर और वधु दोनों के परिवारों ने अपने-अपने घरों को आलिशान तरीके से सजाया था. इसके अलावा शादी में जिन रिश्तेदारों को बुलाया दिया गया था, वे सभी रिश्तेदार दूल्हे सुनील का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे.

हम आपको बता दें कि सुनील ने अपनी शादी के लिए 1 जनवरी से छुट्टियां ली थी. और वो कुछ दिनों पहले ही बांदीपोरा में मौजूद ट्रांजिट कैंप पर चले गए थे. लेकिन, उस दौरान मौसम इतना अधिक खराब था की सभी रास्ते बंद हो गए, जिसकी वजह से सुनील बांदीपोरा में ही फंस गए और अपनी ही शादी में नहीं पहुँच पाए. जब दुलहन और उसके परिवार को इस बात का पता चला कि सुनील अभी तक अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं तो वो सभी इस बात को सुनकर बेहद मायूस हो गए. खासकर दुल्हन के परिवार वाले इस बात से काफी दुखी हुए। सुनील ने श्रीनगर से ही दुल्हन के परिवार वालों से फोन पर बात की और उन्हें ये जानकारी दी खराब मौसम के कारण फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर सकती है. हम आपको बता दें कि भारीतय सेना का ये जवान सुनील कुमार अभी भी वहीं फंसा हुआ है.

दुलहन के चाचा संजय कुमार ने बताया कि दोनों परिवारों ने शादी की सभी तैयारियां बहुत ज़ोर शोर से की थी. उन्होंने बताया ‘शादी में हमारे सभी रिश्तेदार भी आ गए थे. सभी लोग बड़ी ही बेसब्री से सुनील का इंतजार कर रहे थे, सभी लोगों को उनकी बहुत चिंता थी. वह देश की सीमा पर देश की सेवा और सुरक्षा में लगा है, इस बात से हम सभी लोगों को उस पर बहुत गर्व है. अब तो एकमात्र यही विकल्प बचा है कि शादी की तारीख को बढ़ा दिया जाए. सिद्धपुर पंचायत के प्रधान दलीप कुमार ने बताया कि सुनील श्रीनगर आ गए हैं लेकिन मौसम के ख़राब होने की वजह से फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर पायी. उन्होंने बताया की ‘वह पूरी तरह से सुरक्षित है और जैसे ही मौसम सामान्य हो जायेगा वैसे ही वो अपने घर आ जाएगा. तब शादी की तारीखों को फिर से फिक्स किया जाएगा।’ देश की सेवा करते हुए इस जवान के अपनी ही शादी में नहीं पहुंचने की इस घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि हमारे जवान देश की सेवा के लिए कितनी कुर्बानियां देते हैं.

Back to top button