फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में ऋतिक रोशन के भाई की भूमिका निभाने वाला, इस बच्चे को पहचानिये
ऋतिक रौशन आज के समय में बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार है. ऋतिक की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. ऋतिक रोशन की फिल्म “कहो ना प्यार है” को रिलीज़ हुए दो दशक पुरे हो चुके हैं. फिल्म में बहुत सारे एक्टर्स ने काम किया था. हम यहां उन्ही लोगों में से एक की बात करने वाले हैं. अभिषेक शर्मा. इस फिल्म में ऋतिक के छोटे भाई की भूमिका निभाने वाला अमित. खैर, ये दोनों भाई फिल्म ” कहो ना प्यार है में अधिकतर एक-दूसरे के मुंह पर हाथ फेरते नज़र आते हैं. जिस समय ये फिल्म रिलीज हुई थी तब इसी कारण से इस बच्चे का ज़िक्र हो रहा था. फिर धीरे धीरे वक़्त बीतता गया. और लोग इस बच्चे को भूल गए. अब उनके बारे में तभी बात की जाती है, जब किसी खास अवसर पर लोग नोस्टैल्जिक होते हैं. इन फिल्मी बाल कलाकारों के बारे में सोचते ही दिमाग में दो बातें आती है. कहां गए ये बच्चे ? और आज कल क्या कर रहे हैं?
ऋतिक रोशन 80 के दशक की बहुत कम फिल्मों में नज़र आए थे. 80 के दशक में ऋतिक ने अपने नाना जे.ओमप्रकाश मेहरा की तीन हिंदी फिल्मों में काम किया. जिनके नाम हैं ‘आशा’, ‘आसपास’ और ‘भगवान दादा’. इन तीनो फिल्मो में केवल ‘भगवान दादा’ में उन्हें अभिनय करने का मौका मिला था. बाकी की दो फिल्मों के गाने में वो नज़र आये थे. ऋतिक का ऑफिशियल डेब्यू साल 2000 हुआ. इस फिल्म में ऋतिक के साथ अभिषेक ने काम किया. पर अभिषेक ने ऋतिक के डेब्यू से पहले 1996 में ‘दुश्मन दुनिया का’ नाम की फिल्म में भी काम किया था. सबसे कमाल की बात ये है की अभिषेक का साल शुरू हुआ ऋतिक की फिल्म के साथ और खत्म हुआ सनी देओल की फिल्म के साथ. इसके बाद दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘चैंपियन’ में अभिषेक ने स्टोरी के लिहाज़ से बेहद इम्पोर्टेन्ट रोल किया था. इस फिल्म में सनी के किरदार को अब्बास की सुरक्षा करनी थी.
इस फिल्म में अभिषेक ने अब्बास नाम के बच्चे का रोल किया था. पर साल 2000 में ही एकाध छोटी-मोटी फिल्में और करने के बाद वो अभिनय की दुनिया से गायब हो गए. उनकी वापसी हुई 2006 में मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कॉर्पोरेट’ के द्वारा. फिल्मों में सफलता ना मिलने पर वो टीवी में चले आए. 2008 में अभिषेक ने रॉम-कॉम टीवी शो किया, इसके बाद उन्होंने ‘मिले जब हम तुम’किया. ये शो हिट हो गया. और इस शो में उनका बेंजामिन स्वामी उर्फ बेंजी का कैरेक्टर सुपरहिट.‘मिलें जब हम तुम’ ने टीवी में अभिषेक को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. उस समय उन्हें टेलीविजन में काम मिलता रहा. अभिषेक ने ‘हल्लो हम लल्लन बोल रहे हैं’, ‘रम पम पो’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया है. ‘रम पम पो’ वो पहला टीवी शो था, जिसमें अभिषेक ने मुख्य भूमिका निभायी थी. 2019 अभिषेक के लिए बहुत अच्छा रहा. इस साल अभिषेक दो-दो वेब सीरीज़ में नज़र आये.. पहली वेब सीरीज भट्ट कैंप की विक्रम भट्ट की थ्रिलर ‘फेसलेस’. और दूसरी इरोज़ नाउ की ‘माय नेम इज़ शीला’. ये बात अलग है कि इन दोनों वेब सीरीज से किसी की भी अधिक चर्चा नहीं हुई. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी ये रही कि अभिषेक की भूमिकाओं की लंबाई वही बनी रही.
नहीं अभिषेक कही नहीं जाने वाले थे. बल्कि माहिरा शर्मा जाने वाली थी. माहिरा एक टीवी अभिनेत्री हैं. इन्होने ‘नागिन’ जैसे बड़े सीरियल में भी काम किया है. जब बिग बॉस शुरू होने वाला था तब अभिषेक और माहिरा के अलग होने की खबरें आने लगीं. पर ये उनका निजी मामला हैं, वो खुद समझ लेंगे. माहिरा और अभिषेक ने एक साथ ‘यारों का टशन’ नाम के शो में काम किया था. अभिषेक अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहते हैं. बाकी कलाकारों की मम्मियों की ही तरह अभिषेक का सारा काम भी उनकी मम्मी ही देखती हैं. आजकल अभिषेक काम की तलाश में हैं. अगर आपके पास कुछ काम हो तो ज़रूर बता दीजिएगा.