Spiritual

चुटकी भर सिंदूर के इस टोटके खुल जाएगी आपकी किस्मत, सारे मुसीबत होंगे दूर

सिंदूर को शादीशुदा महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं। कुछ महिलाएं लाल रंग का सिंदूर इस्तेमाल करती हैं, जबकि कई महिलाएं संतरी रंग के सिंदूर से अपनी मांग भरा करती है। इसके अलावा सिंदूर का प्रयोग पूजा के दौरान भी किया जाता है और इसका तिलक भगवान को लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि बिना सिंदूर के पूजा सफल नहीं होती है और किसी भी प्रकार की पूजा करते समय सबसे पहले भगवान को तिलक लगाया जाता है।

सिंदूर के संग कई सारे टोटके भी जोड़े हुए हैं और इन टोटकों को करनेे कई तरह की परेशानियों को खत्म किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं सिंदूर के साथ जुड़े इन टोटकों के बारे में।

पहला टोटका

जीवन में किसी भी तरह की परेशानी आने पर इस टोटके को करें। ये टोटका करने से परेशानी दूर हो जाएगी। टोटके के तहत आप हनुमान जी को लगातार पांच मंगलवार और शनिवार सिंदूर चढ़ाएं। सिंदूर के अलावा हनुमान जी को चमेली का तेल,  गुड़ और चने का प्रसाद भी अर्पित करें।

दूसरा टोटका

दूसरे टोटके के तहत एक पान का पत्ता लेकर उसपर फिटकरी और सिंदूर रख दें। इसके बाद इस पत्ते को लाल रंग के कपड़े से लपेट दें। पीपल के पेड़ के नीचे इस पत्ते को दबा दें और घर लौटते समय पीछे पलटकर ना देखें। इस उपाय को लगातार तीन बुधवार तक करें। ये उपाय करने से कार्य सफल होने में जो बाधा आ रही है वो दूर हो जाएगी।

तीसरा टोटका

सिंदूर से जुड़े इस टोटके के तहत एक नारियल लेकर उसपर सिंदूर लगा लें और इस नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेट दें। इसके बाद इस नारियल की पूजा करें और इसे अपने घर की तिरोजी में रख दें। ऐसा करने से घर में पैसों की तंगी नहीं होगी और धन लाभ होगा। इस उपाय को आप शुक्रवार के दिन करें। वहीं जब नारियल सूख जाए तो उसे नदी में प्रवाहित कर दें और उसकी जगह दूसरा नारियल तिजोरी में रख दें।

चौथा टोटका

घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस होने पर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर सिंदूर का तिलक लगा दें। थोड़े से सिंदूर में तेल मिला दें और इसका तिलक दरवाजे पर लगा दें। ये उपाय लगातर सात दिनों तक करें। ऐसा कने से  घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा और पहले से मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी।

पांचवा टोटका

सच्चा जीवन साथी पाने के लिए लड़कियां सिंदूर से जुड़े इस टोटको को करें। बुधवार के दिन सिंदूर मंदिर में चढ़ाएं और इसे चढ़ाते समय भगवान से सच्चे जीवन साथी की कामना करें। ये उपाय करने से जल्द विवाह हो जाएगा और विवाह होने में जो बाधा आ रही है वो दूर हो जाएगा। इस उपाय को लगातार 5 बुधवार करें और हो सके तो सिंदूर के साथ एक गुलाब का फूल में भी मंदिर में चढ़ा दें।

छठा टोटका

अगर आपको बुरे सपने आते हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और इस सिंदूर को एक कागज में डालकर अपने तकिये के नीच रख दें। ये उपाय करते ही बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे।

Back to top button