Health

बाबा रामदेव की शिष्या शिल्पा ने लिखा योग एवं खान पान पर किताब

 

मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ‘द ग्रेट इंडियन डाइट’ नाम की आहार एवं पोषण पर आधारित किताब लिखी है। अभिनेत्री ने हालांकि कहा कि वह खुद को एक फिटनेस विशेषज्ञ नहीं मानतीं।

उन्होंने कहा, लोगों को अनुशासित जीवन जीना चाहिए। मुझे नहीं पता.. मुझे नहीं लगता कि मैं कोई फिटनेस विशेषज्ञ हूं। जब आप कोई किताब लिख रहे हों तो वह व्यक्तिपरक नहीं हो सकता, उसे समग्र होना चाहिए। किताब लिखना आसान नहीं था। चुनौतियां थीं। 40 साल की अभिनेत्री ने इतने सालों में अपनी फिटनेस बरकरार रखी हैं और लोग अक्सर उनसे उनकी फिटनेस का राज पूछते हैं और अभिनेत्री इस कारण से यह किताब लेकर आयी।

Bollywood actor Shilpa Shetty along with Baba Ramdev performs Yoga during a session in Mumbai, India on January 20,2016. (Sanket Shinde/ SOLARIS IMAGES)

शिल्पा ने कहा, मैं सबके साथ इसे (अनुभव) साझा करना चाहती थी। यह लोगों से मिले प्यार के बदले उन्हें कुछ लौटाने का मेरा तरीका है। हर कोई डाइटिशियन या न्यूट्रिशनिस्ट नहीं रख सकता या स्लिमिंग सेंटर नहीं जा सकता। ऐसा करने (वजन कम करने) एक तरीका है और लोग सही तरह का भारतीय खाना खाकर ऐसा कर सकते हैं।

caf0aa9858b098d09f153189c903f9a9

Back to top button