Bollywood

पूरे एक साल बाद कपिल के शो में हो रही है नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी, अब क्या करेंगी अर्चना?

‘द कपिल शर्मा शो’ बेहद ही चर्चित शो है। इसे लोग विदेशों में भी पसंद करते हैं। आप भी अगर इस शो को देखते होंगे तो आपको पता ही होगा कि शो में मुख्य गेस्ट के रूप में पहले नवजोत सिंह सिद्धू आते थे, लेकिन इसके बाद उन्हें अर्चना पूरन सिंह ने रिप्लेस कर दिया। वैसे इस बात को बीते एक साल हो गया है, पर आज भी कपिल को आप अक्सर ही अर्चना पर सिद्धू की जगह लेने को लेकर कमेंट करते हुए देखते होंगे। इतना ही नहीं, कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि कपिल शो में आए मेहमानों के सामने भी अर्चना पर कोई न कोई टिप्पणी कर देते हैं, जिसका कनेक्शन सीधे सिद्धू से जुड़ा होता है। ऐसे में हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जो कि नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कई सारे सवाल खड़े कर रहा है।

दरअसल, आप अगर इस वीडियो को देखेंगे तो इसमें नवजोत सिंह सिद्धू शिल्पा शेट्टी के साथ दिख रहे हैं। इस वीडियो को शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होने एक कैप्शन भी लिखा है, “कपिल शर्मा ने जब शो पर बुलाया तो अलग सा हंगामा छाया”। हालांकि, इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी सिद्धू के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन ये वीडियो बस एक भ्रम पैदा कर रहा है कि इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो गई है, जबकि सच तो कुछ और ही है। इस सच को जानकर आपको बेहद ही हैरानी होगी।

सिद्धू के गेटअप में नजर आये कपिल

जी हां, क्योंकि इस वीडियो में सिद्धू की ड्रेस में जो शख्स आपको नजर आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि खुद कपिल शर्मा हैं। वैसे कुछ भी हो लेकिन इस वीडियो से इतना तो साफ हो ही गया है कि कपिल शर्मा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त धमाल देखने को मिलने वाला है। वहीं यह भी बता दें कि इस बार शिल्पा शेट्टी कपिल के शो में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हंगामा 2’ का प्रमोशन करने पहुंची हैं।

खास बात तो यह है कि इस फिल्म के साथ शिल्पा बॉलीवुड में 13 साल बाद वापसी कर रही हैं, जिसकी वजह से उनकी आने वाली फिल्म के लिए हर कोई उत्साहित है। अगर आपको याद हो तो आखिरी बार शिल्पा बड़े पर्दे पर ‘अपने’ फिल्म में नजर आई थीं। ये बात अलग है कि शिल्पा आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट करती रहती हैं और काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। हाल ही में शिल्पा टिक टॉक पर भी आ गयी हैं और लगातार अपने फनी विडियो शेयर कर रही हैं।

इस वजह से छोड़ना पड़ा था शो

बात करें नवजोत सिंह सिद्धू के शो छोड़ने की तो पिछले साल पुलवामा आतंकी हमले पर टिप्पणी करने के बाद इतना बवाल मच गया था कि इसकी वजह से उन्हें कपिल शर्मा का शो तक छोड़ना पड़ा था। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि, “चंद बुरे लोगों की वजह से पूरे देश को कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, यह हमला वाकई में कायरता का सबूत है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और ऐसी कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो दोषी है उसे सजा मिलनी ही चाहिए”। बता दें, इस बयान में वह पाकिस्तान का पक्ष लेकर बोल रहे थे, जिस वजह से चैनल ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

पढ़ें काम के लिए भटक रही हैं कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ, कह दी इतनी बड़ी बात

Back to top button