Bollywood

सैफ अली खान ने कहा, हिंदुओं की इस बात को सब से ज़्यादा पसंद करता हूँ और प्रभावित रहता हूँ

‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ में दमदार विलेन की भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान अब अपनी अगली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ के प्रमोशन में लग गए हैं. ऐसे में हाल ही में फिल्म के एक गाने के लॉन्च पर सैफ अली खान हिंदुओं के जीवन जीने के तरीके की तारीफ़ करते नजर आए. सैफ ने इस संबंध में और क्या क्या कहा ये जानने के पहले आइए फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी जान लेते हैं. ‘जवानी जानेमन’ फिल्म में सैफ एक बार फिर चॉकलेटी हीरो की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में सैफ के अलावा तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला भी नजर आएँगे. इस फिल्म में सैफ एक ऐसे उम्रदराज शख्स की भूमिका निभा रहे हैं जो शादी नहीं करना चाहता हैं और लड़कियों के साथ मस्ती करने में विश्वास रखता हैं. हालाँकि तभी अचानक से एक जवान लड़की आती हैं और उनसे कहती हैं कि वो उनकी बेटी हैं. इसके बाद फिल्म में कई मजेदार घटनाएं होती हैं.

मंगलवार शाम को जब सी फिल्म का एक गाना लॉन्च हुआ तो मीडिया ने सैफ अली खान से कई सारे सवालात भी पूछे. इसमें से एक सवाल ये भी था कि ‘क्या आपको अपनी जवानी ढलने का डर लगता हैं?’ इस पर सैफ ने कहा कि नहीं ऐसा कोई डर मुझे नहीं लगता हैं. जवानी तो मेरी वैसे भी ढल चुकी हैं. मुझे इस बात से कोई समस्यां नहीं हैं. सच कहूं तो इस बारे में कभी सोचा भी नहीं हैं. आपको बस अपने दिल से यंग महसूस करना चाहिए. मैंने कभी भी ज्यादा यंग दिखने की कोशिश या चाहत नहीं की हैं. हाँ मैं बूढ़ा तो नहीं होना चाहता लेकिन जैसा भी हूँ खुश हूँ. मेरे दिमाग में सबकुछ क्लियर हैं. कई लोग मेरे पास आते हैं और बोलते हैं कि आप इस तरह के कपड़े पहनो या उस तरह से बाल कटा लो बहुत यंग दिखोगे. लेकिन सच तो ये हैं कि मैं यंग दिखने का खुद पर कोई प्रेशर नहीं लेता हूँ. जब तक काम मिल रहा हैं करता रहूँगा वरना रिटायरमेंट लेकर चिल्ल मारूंगा.

सैफ को पसंद आया हिंदुओं के जीने का ये तरीका

सैफ आगे कहते हैं कि मुझे जीवन जीने के लिए हिंदुओं का चार आश्रम के हिसाब से जीने तरिका बहुत पसंद हैं. हर चीज का एक समय होता हैं. आपको कब पैसा कमाना हैं और कम रिलैक्स करना हैं. यदि आप उस समय के हिसाब से काम करते हैं तो खुश रहते हैं. बता दे कि सैफ का इशारा यहाँ हिंदुओं के चार प्राचीन आश्रम ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास की ओर था. सैफ इसी को आधार बनाकर बताते हैं कि मुझे वृद्ध होने से कोई समस्यां नहीं हैं. मैं इसके लिए रेडी हूँ.

बता दे कि सैफ की जवानी जानेमन फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही हैं. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो इसमें सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला, फरीदा जलाल, कुमुद मिश्रा, कीकू शारदा और कुब्रा सेठ हैं. सैफ की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वारियर’ तो लोगो को बहुत पसाद आ रही हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही हैं.

Back to top button