तानाजी के हिट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अजय का विडियो, फैंस से कही अपने दिल की बात
बीते 10 जनवरी को अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गयी है. यह फिल्म दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छपाक’ के साथ रिलीज़ हुई थी. दो सुपरस्टार की फिल्म एक दिन एक साथ पर्दे पर उतरने से कयास लगाये जा रहे थे कि मुनाफा कहीं न कहीं बंट जाएगा, लेकिन छपाक को मात देते हुए अजय देवगन की फिल्म कमाई के मामले में काफी आगे निकल गयी. महज तीन दिन में ही फिल्म ने तकरीबन 61 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था और अब जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है.
दीपिका पर भारी पड़े अजय
वैसे दीपिका और अजय में टक्कर जबरदस्त हुई लेकिन दीपिका के जेएनयू जाने का असर कहीं न कहीं उनकी फिल्म पर भी देखने को मिला. दीपिका के जेएनयू जाने के बाद कुछ लोगों ने फिल्म को बॉयकाट कर दिया वहीं फिल्म का कमजोर डायरेक्शन भी फिल्म की कमाई पर भारी पड़ता दिखा. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म बेहद पसंद आई है. बात करें केवल कमाई की तो तानाजी ने छपाक को काफी पीछे छोड़ दिया है. अगर कमाई ऐसी ही रही तो तानाजी साल की पहली ब्लाकबस्टर फिल्म साबित हो सकती है. फिल्म का VFX और एक्टर्स की दमदार एक्टिंग दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.
अजय ने किया फैंस का शुक्रिया
Sincere thanks ?#TanhajiUnitesIndia #TanhajiTheUnsungWarrior pic.twitter.com/LItIb9BR4M
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 11, 2020
फिल्म की स्कसेस पर फिल्म से जुड़े लोग काफी खुश दिख रहे हैं. वहीं, अपनी खुशी को अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया के जरिये जाहिर किया है. अजय देवगन का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे खुद अजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. दरअसल, फिल्म की सफलता से अजय बेहद खुश हैं और इस विडियो में वह फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए दिख रहे हैं.
विडियो को शेयर करते हुए अजय ने कहा है, “नमस्कार मैं हूं अजय देवगन और जो प्यार आपने तानाजी को दिया है, उसके लिए मैं दिल से आप लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. ज्यादा से ज्यादा हिंदुस्तानी जो यहां या ओवरसीज में रहते हों, मैं चाहूंगा कि वह तानाजी का सैक्रिफाइस देखें और दुनिया को बताएं. थैंक यू सो मच. तानाजी यूनाइट्स इंडिया’. बता दें, फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है और पहली बार उन्होंने निर्देशन में अपना हाथ आजमाया है. अपने बेहतरीन काम से उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक अच्छी पीरियड फिल्म बना सकते हैं.
मराठाओं की शूरवीरता की कहानी है ‘तानाजी’
फिल्म के हर एक सीन में ओम राउत का बारीकी से किया गया काम दिख रहा है. मराठाओं की शूरवीरता दिखाने में यह फिल्म पूरी तरह से कामयाब हुई है. कई बार इस तरह की फिल्में दर्शकों के लिए उबाऊ और बोझिल साबित होती हैं, लेकिन तानाजी देखकर आपको ऐसा नहीं लगेगा. बहुत दिनों बाद सैफ का बेहतरीन अभिनय देखने को मिला है. सैफ ने अपने अभिनय से अपने किरदार में चार चांद लगा दिए हैं. भले ही देर से लेकिन उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी मजबूत एंट्री दर्ज करवाई है. यह उनके लिए किसी ‘विजय’ से कम नहीं है. वहीं, काजोल ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है.
पढ़ें ‘तानाजी’ फिल्म के स्पेशल शो के दौरान बच्ची को देख भावुक हुए अजय, बच्ची के पास जाकर मिलाया उससे हाथ
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.