ये सुंदर जापानी स्कूल गर्ल असल में हैं 42 साल का शादीशुदा आदमी, जाने क्या हैं माजरा?
‘42 साल का एक शादीशुदा और दो बच्चों वाला आदमी‘ ये लाइन पढ़ते ही आपके दिमाग में एक माध्यम एज वाले बूढ़े होते पुरुष की छवि बनकर उभर गई होगी. हालाँकि आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं जिसकी असल उम्र तो 42 साल ही हैं लेकिन दिखने में वो स्कूल जाती कोई किशोरी लड़की लगता हैं. ये आदमी रोजाना एक जापानी स्कूल गर्ल का भेष धारण कर लेता हैं. हैरानी की बात तो ये हैं कि बहुत कम लोग इस रूप में इसकी सही उम्र या जेंडर का पता लगा पाते हैं. ऐसे में सवाल यही उठता हैं कि एक 42 साल का उम्रदराज शादीशुदा आदमी इस तरह स्कूल गर्ल बनता क्यों घूमता हैं? आइए इस बारे में हम आपको विस्तार से समझाते हैं.
दरअसल हम यहाँ जिस शख्स का जिक्र कर रहे हैं उसका नाम ताकुमा तानी हैं. ताकुमा तानी मूल रूप से जापान के रहने वाले हैं. उनकी शादी हो चुकी हैं और दो बच्चे भी हैं. जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं 42 साल के ताकुमा तानी को देख कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता हैं कि वे एक किशोरी लड़की नहीं हैं.
अपने इस अनोखे लुक की वजह से ताकुमा तानी अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ताकुमा तानी की हाईट 162 सेंटीमीटर हैं जबकी उनका वजन सिर्फ 47 किलो हैं. एक 42 साल के आदमी से स्कूल गर्ल बनने में ताकुमा तानी को कई घंटों मेहनत करनी पढ़ती हैं. ये सारा उनके मेकअप का कमाल हैं. वैसे वे ये काम पिछले कई सालों से कर रहे हैं ऐसे में उन्हें भी अब इस लुक को अपनाने की आदत सी पढ़ गई हैं.
1977 में जन्में ताकुमा तानी असल में एक जापानी सिंगर हैं. जब वे स्कूल में थे तभी से संगीत की ओर उनका रुझान हुआ करता था. जब वे 28 के हुए तो एक जापानी रॉक ग्रुप से जुड़े गए और संगीत की दुनियां में अपना करियर बनाने लगे. 34 के होने पर उनके मन में ख्याल आया कि वे एक जापानी स्कूल गर्ल बनकर गाना गाया करेंगे. बस तभी से वे यही काम करते हैं और बहुत फेमस भी हो गए हैं.
अपने इस अनोखे लुक की वजह से वे क्रॉस ड्रेसिंग चैंपियनशिप के विजेता भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं गायक होने के साथ साथ एक टीवी पर्सनैलिटी भी हैं. फेमस होने की वजह से वे महिलाओं के कपड़ों के ब्रांड AtukoSvet Tokyo का प्रमोशन भी करते हैं. इसके साथ ही वे किशोरी लड़कियों के कपड़ों की मॉडलिंग भी करते हैं. जरा सोचिए एक 24 साल का आदमी महिलाओं और लड़कियों के कपड़ों का ऐड कर रहा हैं.
ताकुमो शादी के बाद साल 2016 में पिता बने थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बच्ची को गोद में लेकर एक तस्वीर भी साझा की थी. यही उन्होंने लिखा था कि मैं एक पिता हूँ. ताकुमो कहते हैं कि हमें अपनी लाइफ अपनी मर्जी से जीना चाहिए. आप जीवन में जो भी करना चाहते हैं उसे दिल से करे. लोग क्या कहेंगे इसकी परवाह ना करे. लोगो से डरने की या उनकी बातों को बुरा मानने की कोई जरूरत नहीं हैं. बस अपने दिल को फॉलो करे.