Bollywood

पहचानिये…आखिर कौन है ये खूबसूरत बच्ची? आज है फिल्म इंड्रस्ट्री का जाना माना नाम

सभी लोगों को अपने बचपन की यादें बहुत पसंद होती हैं. अगर कभी भी बचपन की कोई पुरानी तस्वीर आँखों के सामने आ जाती है तो बहुत सी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. फिल्म इंड्रस्ट्री की जानी मानी एक अभिनेत्री ने भी अपने बच्चन की ऐसी ही एक पिक्चर शेयर की है, जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ये अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि सारा अली खान है . सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म जगत की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने काफी कम समय में ही अपना एक अलग और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. सारा अली खान अधिकतर सोशल मीडिया पर अपने पिक्चर्स और वीडियो अपलोड करती रहती है. कुछ दिनों पहले सारा ने अपने बचपन की एक पिक्चर पोस्ट की है. इस पिक्चर में सारा कैमरे के नज़दीक खड़ी हैं और उन्होंने पिंक कलर की फ्रॉक पहनी हुई है.

 

View this post on Instagram

 

Waiting for my shot since 2000 ⏰ ? ?????‍♀️#apnatimeayega #tbt #sarakadrama

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Loved the sun, for many suns ☀️? ??

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on


सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी इस पिक्चर में सारा अली खान बहुत ही क्यूट नज़र आ रही हैं. सारा ने इस पिक्चर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘Loved the sun, for many suns’. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब सारा ने अपने बचपन की तस्वीर को शेयर किया हो, इससे पहले भी अधिकतर वो अपने बचपन की पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रही हैं. सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ साथ और भी किसी न किसी कारण से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. आजकल एक बार फिर से सारा अली खान सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसकी वजह है उनका मंदिर जाना. कुछ दिनों पहले सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ शनिदेव के मंदिर भी गयी थी. मंदिर में सारा सफेद रंग के सूट में नज़र आयी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. मंदिर में भगवान् के दर्शन करने के बाद सारा अली खान की पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं.

सारा अली खान के सभी फैन्स उन्हें उनकी सादगी की वजह से पसंद करते हैं. सिल्वर स्क्रीन के साथ साथ निजी लाइफ में भी सारा का ऐसा बेबाक अंदाज भी उनके फैन्स को बहुत पसंद आता है. सारा अली खान ने बॉलीवुड में भले ही अभी सिर्फ दो ही फिल्मो में काम किया हो पर उनकी फैन फॉलोविंग बहुत जबरदस्त है. कुछ दिनों पहले सारा तब सुर्ख़ियों में आईं थी, जब वो अपने भाई और मां के साथ वेकेशन मनाने मालदीव गई थी और वहाँ पर लिए गए अपने बिकनी फोटोज को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया था. अगर सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘लव आजकल 2’ में भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा सारा फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में भी नज़र आएँगी. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. ‘कुली नंबर 1’फिल्म के फर्स्ट पार्ट में गोविंदा और करिश्मा कपूर थे.

Back to top button