पीएम मोदी का शंखनाद, कहा – पूरी दुनिया में हो रही है हिन्दुस्तान की जय-जयकार! लेकिन वजह मैं नहीं…ये है!
मऊ – यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवा चरण का मतदान जारी है और छठे चरण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मऊ में हुंकार भर दी है। पूर्वांचल में होने वाला पांचवे, छठें और सातवें चरण का मतदान यूपी में किसकी सरकार बनेगी यह तय करेगा। आज पहली बार मऊ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में हिन्दुस्तान की जय-जयकार की वजह मैं नहीं, जनता है। जनता ने ही 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। भाषण की शुरूआत में ही पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया कि यूपी में बीजेपी की सरकार ही बनेगी है। UP Election modi speech mau.
विदेशों में हो रही है भारत की जय जयकार –
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में हिन्दुस्तान की जय जयकार हो रही है। पूरी दुनिया ने हिन्दुस्तान की कि क्षमता को जाना है। भारत विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाईयां छू रहा है। यूपी का भी विकास होगा लेकिन उसके लिए यहां एक स्थायी सरकार चाहिए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यहां बीजेपी की सरकार आते ही विकास होना भी शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, एसपी की नाव डूब चुकी है। गठबंधन को लेकर बोलते हुए पीएम ने कहा कि बीजेपी कोई तिकड़म नहीं करने वाली है। यूपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत से ही आ रही है।
जहां चुनाव हो गए, वहां की बिजली कट गई –
मऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा सरकार को फिर घेरते हुए कहा कि जब अखिलेश को लगने लगा कि वो चुनाव हार रहे हैं तो कांग्रेस से हाथ मिला लिया। अखिलेश ने गलती कि और डूबते जहाज में जाकर बैठें। एक बार फिर बिजली का मुद्दा उठाते हुए पीएम ने कहा कि जहां-जहां चुनाव हो चुके हैं, वहां की बिजली कट गई है। अब मऊ में भी चुनाव के बाद बिजली काट दी जाएगी। शहर के आफिसर्स कालोनी के समीप मुहम्मदपुर-सहरोज में गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया और मऊ के प्रत्याशियों के लिए आयोजित विजय शंखनाद रैली में मोदी ने सपा की रार और मुलायम-शिवपाल का नाम लिये बगैर सपा का निशाना साधा।
पीएम मोदी अब तक कर चुके हैं यूपी में 15 रैलियां –
यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी अब तक 15 रैलियां कर चुके हैं। जिनमें मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, बिजनौर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, हरदोई, बाराबंकी, फतेहपुर, उरई, इलाहाबाद, बहराइच, बस्ती, गोंडा शामिल हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव खत्म होने तक पीएम 24 रैली कर सकते हैं। आपको बता दें कि पूर्वांचल में पांचवे चरण का मतदान आज जारी है और छठे चरण का मतदान 4 मार्च को होना है। जिसके लिए सभी पार्टीयां अपना पूरा जोर लगा रही हैं, क्योंकि पूर्वांचल के कुल 28 जिलों के 34 लोकसभा सीटों के अन्तर्गत 170 विधानसा सीटे हैं। जो यूपी का सीएम कौन होगा यह निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।