PM मोदी की ‘पहल’ से बचे करोड़ो रूपये, 3.5 करोड़ फर्जी लाभार्थी पकड़े गये
नई दिल्ली | मोदी सरकार की लाभार्थी के खाते में के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम ‘पहल’ से करोड़ो रूपये की बचत हुई है | पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों से आधार और सब्सिडी के नकद हस्तांतरण की प्रक्रिया की समीक्षा की | बैठक में मोदी ने अधिकारियों को कहा लाभार्थी को बिना किसी बाधा के समय पर लाभ पहुँचना चाहिए |
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट करके कहा, ‘पहल योजना के अंतर्गत 3.5 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटाये गये, जिसमे सिर्फ 2014-15 में ही 14000 करोड़ की बचत हुई है | 1.6 करोड़ से फर्जी राशन कार्ड खत्म किये गये हैं जिससे करीब 10000 करोड़ की सब्सिडी की बचत हुई है |
एक ट्विट में कहा गया, ‘आपको जानकारी ख़ुशी होगी कि 2015-15 में हम 30 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 61000 करोड़ की राशी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत दे चुके हैं |
गौरतलब है यह योजना जनवरी 2015 से लागू हुई थी जबकि अक्तूबर 2014 से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था | ऐसी ही योजना चीन, ब्राजील जैसे देशों में चल रही है लेकिन भारत की ‘पहल’ विश्व की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना बनकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है |