क्या दीपिका की ‘छपाक’ में बदला गया एसिड अटैकर का धर्म? लोगों ने ट्विटर पर जम कर किया ट्रोल
दीपिका पादुकोण इन दिनों दो ख़ास वजह से हर जगह सुर्ख़ियों का विषय बनी हुई हैं. पहली ये कि उनकी फिल्म ‘छपाक’ इस शुक्रवार रिलीज होने वाली हैं और दूसरी ये की वे हाल ही में जेएनयू में हुई हिंसा के मामले में छात्रो के साथ खड़ी नज़र आई. गौरतलब हैं कि JNU में पिछले दिनों कुछ नकाबपोश गुंडे सर्वर रूम में घुस आए थे और उन्होंने वहां तोड़फोड़ कर सबकुछ तबाह कर दिया था. इस मामले में वामपंथी गुंडों का नेतृत्व करते जेएनयूएसयू अध्यक्ष आशी घोष का एक विडियो भी वायरल हुआ था. ऐसे में जेएनयू प्रशासन के द्वारा आशी घोष के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
इस हमले की वजह से शीतकालीन सेमेस्टर के लिए नविन पंजीकरण करा रहे छात्र घायल हो गए थे. हालाँकि जब इस हिंसा के खिलाफ एकजुटता दिखाने की बात आई तो दीपिका ने पंजीकरण प्रक्रिया में हमले से पीड़ित छात्रों को नजरंदाज़ कर दिया जबकि घोष और उनके दोस्तों का साथ देते हुए समर्थन में जा खड़ी हुई. ये नजारा देख पाकिस्तान सरकार इतनी खुश हो गई कि उन्होंने दीपिका की तारीफ़ करते हुए उन्हें बहादुर महिला बताया और बीच में अपने प्रोपोगेंडा की रोटियां भी सेंक ली.
अब इसी दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ को लेकर एक दोगलापन सामने आया हैं जिसकी वजह से कई लोग नाराज़ हो गए हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ फिल्म एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी हैं. लक्ष्मी जब 15 साल की थी तब उसके ऊपर 32 वर्षीय नदीम खान उर्फ़ गुड्डू ने तेज़ाब फेंक दिया था. इसकी वजह ये थी कि लक्ष्मी ने नदीम खान से शादी करने से इंकार कर दिया था. अब यह आरोप है की दीपिका और फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलजार ने लक्ष्मी के जीवन पर फिल्म बनाई तो एसिड अटैकर ‘नदीम खान’ का नाम बदलकर ‘राजेश’ रख दिया. यानी कि इस आरोपी का पूरा की पूरा धर्म ही बदल डाला,
I knew it! So seems they changed the name as Rajesh instead of Nadeem Khan in the movie. https://t.co/wJ74WR3sXO pic.twitter.com/bMRXNGdhki
— Vikas Pandey (@MODIfiedVikas) January 8, 2020
सूत्रों की माने तो दीपिका की छपाक फिल्म में लक्ष्मी का नाम बदलकर मालती रख दिया गया हैं. फिल्म में इस मुख्य आरोपी के नाम के साथ साथ उसका धर्म भी बदल जाने के भी आरोप लग रहे हैं , लोग नाराज़ हो गए हैं. ट्विटर पर बहुत से लोग इस चीज को लेफ्टिस्ट का दोगलापन बता रहे हैं. उनका मानना हैं कि तथ्यों को इस तरह से तोड़ने मरोड़ने की क्या जरूरत थी. आप किसी आरोपी के घर्म को कैसे बदल सकते हैं.
Has the name of Acid Attack convict been changed from Nadeem Khan to Guddu in Chappak for obvious reasons?
Thank God they didn’t make a movie on India’s partition. Would have changed Jinnah’s name to Jeevsnlal
— Jiten Gajaria (@jitengajaria) January 8, 2020
Understand the chronology.
– Chhapak film is based on Laxmi Agarwal an acid attack survivor.
– Nadeem Khan is the name of the person who throws acid in real life.
– In film name is changed to Rajesh … a Hindu name
So Deepika’s visit to JNU is not surprising.#DeepikaPadukone pic.twitter.com/QkBmNUKZWL— Vishal Pandey ?? (@VishalK03006226) January 8, 2020
Hey @deepikapadukone what is the name of person in movie who attacked girl ? Heard “Rajesh” instead of Nadeem Khan.. how can you stoop such a low..
How can you portray Hindu name..
Shame on you !!#boycottchhapaak https://t.co/vZh89BZ122— Rajkumar (@myPMmyPride) January 8, 2020
Chapaak is story of Laxmi Aggarwal who faced the acid attack at age of 15. Name of the guy who attacked Laxmi Aggarwal with acid was Nadeem Khan. I am 100% sure that he was not a BJP/RSS Supporter but a voter of Ganga Jamuni left politics.
But yeah ,propaganda uncha rahe hamara https://t.co/s4wCMz0sIF
— ? (@AndColorPockeT) January 8, 2020
I have instructed my office to find out name used in Deepika Padukone movie for the accused who threw Acid.
His real name is Nadeem Khan.
If a different name is used & especially a name typically used by different religions will send a Legal Notice.
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) January 8, 2020
अब यह आरोप सच निकलते हैं या झूठ यह तो वक़्त ही बताएगा, लेकिन इसी चीज को लेकर ट्विटर पर लोगो ने दीपिका और छपाक फिल्म के मेकर्स की क्लास ले ली हैं. बता दे कि इसके साथ ही ट्विटर पर काफी समय से #boycottchhapaak भी ट्रेंड हो रहा हैं. दीपिका जब से जेएनयू स्टूडेंट्स के साथ खड़ी हुई हैं तभी से बहुत से लोगो ने उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की बात कही हैं. लोगो का कहना हैं कि वे आज के बाद दीपिका की कोई भी फिल्म नहीं देखेंगे. वहीं कुछ लोगो का ये भी मानना हैं कि दीपिका का जेएनयू में जाना अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन से जुड़ा हैं.