Bollywood

ऐश्वर्या की तारीफ कर जया बच्चन ने खोले पुराने राज, कहा- ‘करिश्मा को तो…’

बॉलीवुड की दुनिया में कलाकारों की एक पर्सनल लाइफ होती है, जिसमें आम लोगों जैसे ही कहानियां होती है। इन घरों में भी सास बहू जैसे झगड़े होते हैं, जो कभी कभी मीडिया की हेडलाइन बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ ऐश्वर्या राय और जया बच्चन को लेकर भी कहा जाता है। कई दफा इन के रिश्ते की सच्चाई मीडिया में आई, लेकिन हर बार इन्होंने अपने रिश्ते की बुनियाद को मजबूती से मीडिया के सामने रखा और बोलती बंद की। ऐसे में अब उनका एक पुराना इंटरव्यू तेज़ी से वायरल हो रहा है।

बच्चन परिवार बॉलीवुड की आन मान और शान माना जाता है। इस परिवार से जुड़ी हर खबर मीडिया की हेडलाइन बन जाती है। ऐसे में जब बात इस परिवार के बेटे की हो, तो हड़कंप मचना तो लाजमी है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं अभिषेक बच्चन की शादी की। अभिषेक बच्चन की लाइफ में कई गर्लफ्रेंड रही, लेकिन करिश्मा कपूर के साथ आज भी उनका नाम जोड़ा जाता है। करिश्मा कपूर से तो उनकी सगाई भी हो गई थी, लेकिन फिर अचानक से सगाई टूट गई थी, जिसके बाद से हर इसके पीछे की वजह जानने के लिए बेताब रहता है।

ऐश्वर्या की तारीफ कर चुकी हैं जया बच्चन


जया बच्चन अक्सर अपने परिवार को लेकर हमेशा ही सतर्क रहती हैं। उनकी नज़रे मीडिया की हेडलाइन पर भी बनी रहती हैं। ऐसे में जब बात उनकी बहू की होती है, तो वे पीछे नहीं हटती है। बता दें कि कई दफा जया बच्चन ऐश्वर्या राय की तारीफ कर चुकी हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने कहा था कि ऐश्वर्या में वे सभी गुण हैं, जो उन्हें अपनी बहू में चाहिए थे, ऐसे में उनके लिए ये किसी सम्मान से कम नहीं है। मतलब साफ है कि बहू के मामले में ऐश्वर्या राय परफेक्ट मानी जाती हैं।

करिश्मा कपूर को इस वजह से किया था रिजेक्ट


सालों पहले अभिषेक बच्चन की सगाई करिश्मा कपूर से हुई थी, जिसके बाद टूट गई। टूटने के पीछे करिश्मा कपूर की मां बबीता का हाथ बताया जाता है, लेकिन जया बच्चन ने इशारों ही इशारों में कहा था कि उन्हें अपने घर के लिए एक ऐसी बहू चाहिए, जो परिवार का सम्मान करें। इस पर जब उनसे करिश्मा कपूर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि करिश्मा में वे गुण नहीं है, जिसकी वजह से रिश्ता टूटा। मतलब साफ है कि करिश्मा का नाम लिए बिना ही उन्होंने अपने दिल की बात कह दी।

क्यों हो रही है करिश्मा की चर्चा?


दरअसल, हाल ही में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन को अंबानी की पार्टी में एक साथ डांस करते हुए देखा गया, जिसके बाद से ही उनकी कहानी एक बार फिर से मीडिया में चलने लगी। बता दें कि अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की लव लाइफ अक्सर सुर्खियों में रही, जिसकी वजह से लोग इसके बारे में पढ़ना पसंद करते हैं। याद दिला दें कि दोनों की सगाई अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर हुई थी।

Back to top button