इरफान खान की इस आदत से बहुत तंग थे परिवार वाले, कहते थे- ‘पठान के घर पैदा हो गया है ब्राह्मण’
हिंदी फिल्म जगत से लेकर हॉलीवुड की फिल्मो तक अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाने वाले अभिनेता इरफान खान ने सभी उम्र के दर्शकों को प्रभावित किया है. 7 जनवरी के दिन इरफान खान अपना जन्मदिन मनाते हैं. आज इरफ़ान खान अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं . इरफान का जन्म 1967 में हुआ था. इरफ़ान जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार से सम्बन्ध रखते हैं.
इरफ़ान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है. इरफ़ान के पिता टायर का बिज़नेस करते थे. आपक जानकर हैरान हो जाएंगे कि पठान फैमिली से सम्बन्ध रखने के बावजूद इरफान बचपन से ही वैजिटेरियन हैं. इरफ़ान के पिता उन्हें हमेशा यह कहकर छेड़ते थे कि पठान परिवार में ब्राह्मण का जन्म हो गया है. अपने करियर की स्टार्टिंग में इरफान खान ने बहुत स्ट्रगल किया है. जब उन्होंने एनएसडी में प्रवेश लिया तभी उनके पिता का देहांत हो गया.
पिता के देहांत के बाद इरफान को घर से आर्थिक मदद मिलनी बंद हो गयी. एनएसडी से मिलने वाली फेलोशिप के द्वारा उन्होंने अपना कोर्स कम्प्लीट किया. 23 फरवरी 1995 को इरफान खान ने अपनी क्लासमेट सुतपा सिकंदर के साथ शादी कर ली. इरफान के स्ट्रगल के दिनों में सुतपा ने हमेशा उनका साथ दिया. इरफान ने जब सुतपा सिकंदर से शादी करने का डिसीजन लिया वो उनकी खातिर अपना धर्म बदलने के लिए भी राजी हो गए थे, पर सुतपा के परिवार वाले दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए, इसलिए इरफान खान धर्म परिवर्तन करने की जरूरत नहीं पड़ी. इरफान खान ने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत सारी यादगार फिल्मों में काम किया है.
इरफ़ान खान ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फिलमो में भी काम किया हैं. इरफ़ान ने हॉलीवुड की चर्चित फिल्मे ‘स्पाइडर मैन’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘इन्फर्नो’ जैसी फिल्मों में काम किया. एक इंटरव्यू के दौरान हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स ने इरफ़ान की तारीफ करते हुए बताया था कि इरफान की आंखें भी एक्टिंग करती हैं. इरफान खान पहली बार 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोग’ में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आये थे. इसके बाद फिल्म ‘हासिल’ ने बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें ‘बेस्ट विलेन’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद इरफान खान ने बहुत सारी फिल्मो में काम किया जिसमे ‘लंचबॉक्स’, ‘गुंडे’, ‘हैदर’, ‘पीकू’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी बेहतरीन फिल्मे शामिल हैं.
इरफान खान को फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में उनके अभिनय के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. साल 2011 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया. इसके बाद इरफ़ान की ज़िंदगी में थोड़ा मुश्किल समय आया और साल 2018 में इरफान को न्यूरो एंडोक्राइन नाम की बीमारी हो गई . इस बीमारी के इलाज के लिए लंदन चले गए . काफी लंबे समय तक इरफ़ान की बीमारी का इलाज चला और लगभग एक साल बाद वो ठीक होकर इंडिया वापस आये. आज के समय में इरफान पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं . आजकल इरफान फिल्म ‘हिंदी मीडियम 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं . इस फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर दिखाई देंगी. इरफान एक बहुत ही मंझे हुए कलाकार हैं, उनकी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार डायलॉग डिलिवरी को उनके प्रशंशक याद करते हैं.