Bollywood

फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध छोड़कर किसान बन गया टेलीविजन का यह मशहूर स्टार,अब जी रहा है ऐसी जिंदगी

बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन जगत में ऐसे बहुत सारे स्टार रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की ऊंचाई पर पहुंच कर कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है या फिर हमेशा के लिए फिल्मी दुनिया से अलविदा कह दिया है. इन्ही अभिनेताओं में से एक है अभिनेता अनस राशिद…. अनस राशिद स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक “दीया और बाती हम” में सूरज का किरदार नुभय था. इसके बाद इन्होंने “धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान” में भी काम किया. इन किरदारों को निभा कर घर घर में मशहूर हो गए थे. जिस समय अनस राशिद का करियर सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा था उसी समय उन्होंने अभिनय के साथ-साथ टेलीविजन को छोड़ने का भी निर्णय लिया.

अभिनय छोड़ने के बाद अनस राशिद ने अपनी उम्र से कई साल छोटी हिना इक़बाल के साथ विवाह कर लिया. हिना इकबाल चंडीगढ़ में एक कारपोरेट प्रोफेशनल है. आज के समय में अनस फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर अपने गांव मालेरकोटला में खेती कर रहे हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अनस ने कहा था कि उन्होंने अभिनय से 5 साल का ब्रेक लिया है और अब वह एक पेशेवर किसान बन चुके हैं. अनस ने इंटरव्यू में बताया कि उनके खेतों में बहुत अच्छी फसल हो रही है और खेतों में ट्रैक्टर चला कर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्हें यह काम बहुत पसंद है और इस काम में उनका परिवार भी उनका साथ दे रहा है.

अनस राशिद ने एकता कपूर के मशहूर टीवी शो “कहीं तो होगा” से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बहुत सारे शो में काम किया, पर “धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान” में टाइटल भूमिका निभाकर वह मशहूर हो गए थे. इसके बाद “दीया और बाती” में निभाई गई सूरज की भूमिका ने उन्हें घर घर में मशहूर कर दिया था. बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि अनस न केवल बहुत अच्छे अभिनेता हैं बल्कि वह एक बहुत ही अच्छे गायक भी है. अनस राशिद को हिंदी के साथ-साथ उर्दू अरबी और फारसी भाषा भी आती है. पिछले साल 2019 में अनस के घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया हैं. अब देखने वाली बात यह है कि अनस राशिद कब टेलीविजन की दुनिया में वापस आते हैं.

वैसे कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अनस ने कहा था की बेटी के जन्म के बाद वह टेलीविजन पर वापसी करने के बारे में नहीं सोच रहे. अनस राशिद का जन्म मलेरकोटला में एक पंजाबी मुस्लिम फैमिली में हुआ था. अनस ने अपनी स्कूली पढ़ाई एक उर्दू मीडियम स्कूल से की और स्कुल की पढाई के मनोविज्ञान में डिग्री हासिल की. अनस एक बहुत अच्छे अभिनेता होने के साथ साथ एक प्रशिक्षित गायक भी हैं. इसके अलावा अनस राशिद ने 2004 में मिस्टर पंजाब का खिताब भी जीता था. अनस रशीद ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत साल 2006 में एकता कपूर के धारावाहिक “कहीं तो होगा” से की थी.इसके बाद वो ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘ऐसे करो ना वादा’, ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ और ‘दीया और बाती हम’ में भी नज़र आये.

Back to top button