Bollywood

रश्मि के खिलाफ सिद्धार्थ के कान भरने पर ट्रोल हुई ये टीवी एक्ट्रेस, लोगों ने कहा फ्लॉप एक्ट्रेस

बिग बॉस सीजन 13 को शुरू हुए 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. इस बार शो में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देबोलीना भट्टाचार्जी, माहिरा शर्मा जैसे जाने-माने सितारे आये हैं. वहीं, कुछ दिनों पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की भी घर में एंट्री हुई थी जिसमें हिमांशी खुराना, हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक, विशाल सिंह आदित्य, खेसारी लाल, शेफाली जरीवाला, तहसीन पूनावाला, मधुरिमा तुली और अरहान खान जैसे कंटेस्टेंट शामिल थे. हालांकि, इनमें से कुछ घर से बेघर हो चुके हैं और कुछ अभी भी शो में बरक़रार हैं.

बता दें, इस बार बिग बॉस को हर सीजन के मुकाबले जयादा टीआरपी मिली है, जिसके चलते शो को 5 हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. इस बात का खुलासा खुद बिग बॉस ने आधी रात को कंटेस्टेंट को गार्डन एरिया में बुलाकर किया. जहां कुछ कंटेस्टेंट ये जानकर बेहद खुश हुए कि इस बार का सीजन बाकी सब सीजन से हिट है वहीं कुछ ऐसे भी थे जो शो बढ़ाने की बात सुनकर निराश हो गए.

इस बार अगर बिग बॉस के घर में किसी कंटेस्टेंट ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी हैं तो वह सिद्धार्थ शुक्ला हैं. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के सभी सीजन के अभी तक सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. बिग बॉस के घर में आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की बड़ी फैन फॉलोइंग बन गयी है. उन्हें सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों फैंस खुलकर सपोर्ट करते हैं.

हाल ही में बिग बॉस के घर में नए साल का जश्न मनाया गया. इस जश्न में शामिल होने के लिए कलर्स टीवी के अन्य शो के कई जाने-माने सितारे आये जिसमें नागिन सीरियल की नयनतारा यानी जैस्मिन भसीन भी शामिल थीं जो सिद्धार्थ शुक्ला की काफी अच्छी दोस्त हैं. वह सिद्धार्थ के साथ ‘दिल से दिल तक’ में भी नजर आई थीं. जी हां, ये वही शो है जिससे सिद्धार्थ और रश्मि का विवाद शुरू हुआ था और अब तक चल रहा है.

नए साल पर जब जैस्मिन घर पर आई थीं वह सिद्धार्थ को समझाते हुए दिखीं. रश्मि देसाई के बारे में बात करते हुए जैस्मिन ने सिद्धार्थ से कहा था, “बिग बॉस के घर में आपको गुस्सा आता है तो आप बहुत सी चीजें बिना सोचे समझे बोल देते हो. आपको ये नहीं बोलनी चाहिए. ऐसी लड़की, वैसी लड़की जैसे शब्द बोलना बहुत गलत है. आपको बोलने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है. वो अगर बकवास करती है तो करने दो. आप अगर गलत नहीं हो तो सफाई देने की जरूरत नहीं है”.

इसके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं, “मैंने कभी भी उसको गलत नहीं बोला है. बस उसके बोलने का जवाब दिया है”. बिग बॉस में जैस्मिन द्वारा सिद्धार्थ को मिले समर्थन से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हैं और वह लगातार जैस्मिन की ट्रोलिंग कर रहे हैं. कुछ ने तो उन्हें फ्लॉप एक्ट्रेस तक का टैग दे दिया है. वहीं कुछ लोग इस बात से खुश हैं कि जैस्मिन सिद्धार्थ की सच्ची दोस्त हैं और उन्हें सही सलाह दे रही हैं.

बता दें, हाल ही में बिग बॉस के घर से एक बार फिर शेफाली बग्गा एलिमिनेट हो गयी हैं. आखिरी दो जिन्हें सबसे कम वोट्स मिले थे उनमें शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली का नाम था जिसके बाद घरवालों में आपसी सहमती से शेफाली बग्गा को शो से बाहर कर दिया.

पढ़ें Bigg Boss 13: आखिरी बार घर में गयीं देवोलीना, सिद्धार्थ को किया सपोर्ट और रश्मि की लगाई क्लास

Back to top button