Trending

सिख दंपति ने ऑस्ट्रेलिया में किया भारत का नाम रोशन, आग आपदा से पीड़ित लोगो को खिलाए कढ़ी चावल

दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगल पिछले चार महीने से आग की चपेट में आए हुए हैं. ऐसे में कई लोग इस आग की तबाही के चलते बेघर भी हो गए हैं. ऐसे में इन बेघरों और जरूरतमंदो की मदद को भारतीय मूल का एक दंपति आगे आया हैं. ये दंपति पूर्वी विक्टोरिया के बर्न्‍सडेल इलाके में ‘देसी ग्रिल’ नाम का एक रेस्तरां ऑपरेट करता हैं. ऐसे में ये लोग अपने रेस्तरां से खाना इस आग से बेघर हुए सैकड़ों लोगो में बाँट रहे हैं. सिख वॉलेंटियर्स आस्ट्रेलिया नाम की मेलबर्न स्थित चैरिटी में इन दिनों कई शरणार्थी शरण लिए हुए हैं. इस अस्थाई शिविर में वे लोग हैं जो ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से प्रभावित हुए हैं. इस आग की वजह से इनके घर जल के राख हो गए. ऐसे में इनके पास ना तो रहने को जगह हैं और ना ही खाने को पैसे हैं. इनकी इस दयनीय स्थिति में भारतीय मूल के ये सिख मसीहा बनकर आए हैं और हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

ये दंपति अपने रेस्तरां में खाना बना कर इन एनजीओ को दे देता हैं. फिर इस एनजीओ से जुड़े लोग इन बेघर हुए लोगो को भरपेट खाना खिलाते हैं. जानकारी के मुताबिक़ ये सिख दंपति ऑस्ट्रेलिया में पिछले 6 महीनों से रह रहे हैं. रेस्तरां चलाने वाले कंवलजीत सिंह बताते हैं कि ये हमारा कर्तव्य हैं कि हम अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई लोगों की मदद को आगे आए. इस आग की वजह से कई लोग काफी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में उन्हें भरपेट भोजन और सिर छिपाने को स्थान की आवश्यकता हैं.

इस मदद को लेकर वे तर्क देते हुए बताते हैं कि हम एक सिख हैं और उन्हीं की तरह जीवन जीते हैं. हम यहाँ जो कर रहे हैं वैसा ही दुसरे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक भी कर रहे हैं. ऐसे में फिलहाल हमें आग से प्रभावित हुए लोगो की सेवा और प्रार्थना करनी चाहिए. बता दे कि इस दंपति की टीम में शामिल हुए वॉलेंटियर्स ने एक दिन में ही करेब 500 लोगो का भोजन तैयार कर बांटा था. ये टीम एक दिन में 1000 लोगो तक को भरपेट खाना खिलाने में सक्षम हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगल का 1.23 करोड़ एकड़ क्षेत्र आग की चपेट में आकर जल के राख हो चूका हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की सरकार इस सीजन में तीन बार आपातकाल की घोषणा भी कर चुकी हैं. इस आग की वजह से हजारों की संख्या में लोग अपना अपना घर छोड़ भाग रहे हैं. इस आग की वजह से अभी तक 21 लोगो की जान भी जा चुकी हैं. इनमें तीन लोग तो दमकलकर्मि थे. इसके साथ ही कई लोगो के लापता होने की खबर भी हैं. इस आपातकाल के कारण ट्रैफिक जाम भी बहुत बढ़ गया हैं. कई वाहन इंधन डलवाने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं.

ऐसी भयावह स्थिति में भारतीय मूल के सिख दंपति ने आगे आकर लोगो की मदद कर बहुत नेक काम किया हैं. उनके इस अच्छे काम की तारीफ़ भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ पुरे विश्व में हो रही हैं.

Back to top button