Jokes

चुटकुले: पत्नी- शादी से पहले तो तुम कहते थे कि शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार करूंगा…

जब भी हम हंसने के बारे में सोचते हैं हमारे दिमाग में सबसे पहले चुटकुले आते हैं. चुटकुले हंसने हंसाने का वो माध्यम हैं जो आसानी से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध होते हैं. मूड ऑफ होने पर या तनाव में होने पर चुटकुले पढ़ लेने भर से आपका दिमाग फ्रेश हो जाता है. आजकल तो व्हाट्स एप पर भी लोग एक-दूसरे को चुटकुले भेजते हैं. यदि आप भी दिनभर की थकान से परेशान हो चुके हैं और कुछ देर खुलकर हंसना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं. इन जोक्स को पढ़कर यकीनन आपका मूड ठीक हो जाएगा और आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

बस में एक लड़का एक लड़की के पास खड़ा था.

अचानक लड़का लड़की को छेड़ने लगा.

लड़का- कैसी हो डार्लिंग?

लड़की- तेरे घर में मां बहन नहीं हैं क्या?

लड़का- नहीं

लड़की- तो घर ले चल ना पागल, यहां क्यों टाइम

ख़राब कर रहा है!

संता हेलमेट पहनकर घर से बाहर निकला.

रास्ते में पुलिसवालों ने रोक कर चालान काट दिया.

पुलिसवाला- निकाल 1000 रुपये

संता- पर मैंने तो हेलमेट पहन रखा है

पुलिस- वो तो ठीक है पर साले स्कूटर कहां है?

 

वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के

अंतिम शब्द?

पत्नी- मेरा चश्मा कहां है संगीता?

वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?

पत्नी- मेरा नाम रंजना है!

पूरा कोर्ट ख़ामोश..

एक बनारसी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान

उसको अमृत देते हैं, लेकिन वो मना कर देता है.

भगवान- क्यों वत्स अमृत क्यों नही पी रहे?

बनारसी- अभहिये पान खाए हैं प्रभु!

 

एक शराबी छत पर से नीचे गिर गया.

सब लोग आए और पूछने लगे कि क्या हुआ??

शराबी- पता नही भाई…मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं

 

पत्नी- मैं तो तंग आ गई हूं इस आदमी से,

कोई काम ठीक से नहीं कर सकता…!

पति- अरे भाग्यवान, अब क्या खता हो गई मुझसे?

पत्नी- ये कल तुमने गैस खत्म होने पर कैसा सिलिंडर लगाया है,

दो बार दूध गर्म किया, दोनों बार ही फट गया…!!!

पत्नी- सुनो जी, अगर मै वक्त होती तो शायद सबको मेरी

बहुत ज्यादा कद्र होती ना?

पति- हां प्रियतम, तुम्हारा खौफ होता चारों तरफ!

पत्नी- खौफ क्यों होता?

पति- अरे, तुम्हें देखते ही लोग सहम जाते और कहते

देखो बुरा वक्त आ रहा है…!!!

 

पत्नी- शादी से पहले तो तुम कहते थे कि

शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार करूंगा.

अब क्या हुआ?

पति- सच बताऊं जानू…?

पत्नी (खुश होते हुए)- हां बताओ…

पति- तब मुझे नहीं पता था कि हमारी शादी

हो ही जाएगी…!!!

 

पत्नी- सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से

झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक दे दूंगी…!

पति- हे भगवान, मैं पागल इनको

बचाने की कोशिश कर रहा था…!!!

संता भगवान से प्रार्थना कर रहा था…

संता- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीज

भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट

हुए और पूछा- क्यों भाई?

संता- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं

पढ़ें मजेदार जोक्स: पति ताना मारते हुए पत्नी से कहता है, पति- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button