Bollywood

जूही चावला से शादी करना चाहते थे सलमान खान, उनके पिताजी से हाथ तक माँगा था लेकिन फिर..

सलमान खान और शादी इन दोनों का मेल दूर दूर तक नजर नहीं आता हैं. सलमान के करोड़ों फैंस उनकी शादी होने का इंतज़ार करते करते थक चुके हैं लेकिन भाईजान हैं कि शादी करने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब सलमान जब भी किसी इवेंट, अवार्ड शो या फिल्म प्रमोशन में जाते हैं तो वहां ले देकर उनसे यही सवाल पूछा जाता हैं कि भाई आप शादी कब कर रहे हो? अब तो ऐसा लगता हैं कि इस बात का जवाब खुद सलमान के पास भी नहीं हैं. ऐसा नहीं हैं कि सलमान की लाइफ में कोई लड़की नहीं आई. उनका कई अभिनेत्रियों संग अफेयर चला, कईयों को वे पसंद भी करते थे लेकिन बात शादी तक नहीं जा पाई.

अभी तक आप लोग सलमान की ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों से शादी की इच्छा के बारे में वाकिफ थे. लेकिन आपको जान हैरानी होगी कि एक ज़माना ऐसा भी था जब सलमान बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला संग ब्याह रचाना चाहते थे. उन्हें जूही इतनी ज्यादा पसंद थी कि उन्होंने जूही के पिता से शादी का हाथ तक मांग लिया था. ये बात खुद सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान कही हैं.

दरअसल सोशल मीडिया की गलियाँ खंगालते हुए हमें एक बहुत पुराना विडियो मिला हैं. इस विडियो में यंग सलमान खान बताते हैं कि जूही उन्हें बहुत स्वीट और प्यारी लगती हैं. उन्होंने जूही के पिता से शादी का हाथ भी माँगा था लेकिन उन्हें सलमान खान पसंद नहीं आए. इसलिए उन्होंने जूही से शादी की अनुमति नहीं दी.

सूत्रों के अनुसार ये विडियो करीब 26-27 साल पुराना हैं. एक दिलचस्प बात ये हैं कि जूही और सलमान खान ने अभी तक कोई भी फिल्म साथ में नहीं की हैं. (दीवाना मस्ताना के कैमियो को छोड़ के) इसे पीछे भी एक दिलचस्प वजह बताई जाती हैं. कहा जाता हैं कि सलमान और जूही को साथ लेकर एक निर्माता फिल्म बनाना चाहता था. इस बारे में सलमान और जूही की बातचीत भी हुई थी. हालाँकि जूही ने इस प्रोजेक्ट को कई लम्बे समय तक लटकाए रखा और फिर ना बोल दिया. ये बात सलमान को इतनी बुरी लग गई कि उन्होंने इसके बाद कभी भी जूही संग किसी फिल्म में काम नहीं किया.

वैसे बता दे कि बिग बॉस सीजन 9 में जब जूही एक फिल्म का प्रमोशन करने आई थी तब उन्होंने सलमान से बोला था कि वे उनके साथ काम करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं. इस पर सलमान ने कहा था कि आप मेरी माँ का रोल कर सकती हैं. अब हम उम्र होने के बावजूद सलमान ने ये बात क्यों बोली ये तो वही जाने. पर इंडस्ट्री से जुड़े लोगो का तो यही मानना हैं कि सलमान जूही को अपनी फिल्म ठुकराने की सजा दे रहे हैं. हालाँकि इसमें कितनी सच्चाई हैं ये भी सलमान खान ही जानते हैं.

फिलहाल जूही तो शादी कर मस्त सेटल हो गई लेकिन हमारे भाईजान घोड़ी पर नहीं चढ़ पाए. वैसे आपको क्या लगता हैं सलमान और जूही यदि शादी कर लेते तो दोनों की जोड़ी ऐसी लगती?

Back to top button