Relationships

माँ बाप के कहने पर चुपचाप अरेंज मेरिज क्यों कर लेती हैं लड़कियां? वजह चौका देगी

जब भी शादी की बात निकलती हैं तो दो ही रास्ते होते हैं. अरेंज मेरिज या लव मेरिज. आमतौर पर लोग ये फैसला खुद लेते हैं लेकिन कई बार लड़कियां घर वालों के कहने पर चुपचाप अरेंज मेरिज को भी रेडी हो जाती हैं. ऐसे में क्या आप ने कभी सोचा हैं कि लड़कियां आखिर माता पिता के कहने पर अरेंज मेरिज क्यों कर लेती हैं? आज हम आपको इसी का जवाब बताएंगे.

घर वालो का प्रेशर

भारत आज कितना भी आधुनिक बन गया हो लेकिन अभी भी कई परिवार ऐसे हैं जो अपनी कास्ट में ही लड़की की शादी करना पसंद करते हैं. ऐसे में उनके द्वारा लड़के के ऊपर काफी दबाव बनाया जाता हैं. ऐसे में समाज में माता पिता की इज्जत रखने या किसी अन्य दबाव के चलते लड़कियां अक्सर अरेंज मेरिज के लिए ना चाहते हुए भी रेडी हो जाती हैं. वे ये फैसला मज़बूरी में लेती हैं.

उम्र का अधिक होना

कुछ लड़कियां इसलिए भी अरेंज मेरिज कर लेती हैं क्योंकि उनकी उम्र अधिक हो चुकी होती हैं. उन्हें भी अब समझ आ जाता हैं कि सच्चा जीवनसाथी उन्हें यूं ही नहीं मिलने वाला हैं. अब उम्र के इस पड़ाव में उनके लिए कोई बॉयफ्रेंड बनाना भी मुश्किल वाला काम होता हैं. ऐसे में वे माता पिता की मर्जी से अरेंज मरीज करने में ही खुद की भलाई समझती हैं.

बॉयफ्रेंड ना होना

कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जो अपनी पढ़ाई या जॉब वाली लाइफ में कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं बनाती हैं. ये लड़कियां खुद से अपने लिए लव पार्टनर खोजने में असफल रहती हैं. इसकी वजहें भी कई हो सकती हैं. जैसे इन्हें पसंद का लड़का मिला ही नहीं या इनकी किसी से ज्यादा बनी नहीं. या फिर ये अपनी पढ़ाई या करियर में इतना व्यस्त थी कि लड़का पटाने का मौक़ा ही नहीं मिला. ऐसे में इन लड़कियों को अरेंज मेरीज करने में कोई दिक्कत नहीं होती हैं.

अच्छी नौकरी वाला लड़का

कुछ लड़कियां पैसो की भी लालची होती हैं. बॉयफ्रेंड और प्यार अपनी जगह हैं. पर जब बात शादी के बाद सेटल होने की आती हैं तो लड़कियों को एशो आराम पसंद होता हैं. ऐसे में यदि वे खुद ज्यादा पैसे नहीं कमाती हैं या उनका बॉयफ्रेंड कोई अच्छी नौकरी नहीं करता हैं तो वे अरेंज मेरिज वाले उस दूल्हें कोचुन लेती हैं जिसकी जॉब और दौलत दोनों अच्छी हैं.

प्यार में धोखा

कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जिनका प्यार पर से विशवास ही उठ जाता हैं. इन्हें लव लाइफ में इतने धोखे मिले होते हैं कि ये अब खुद की मर्जी से प्यार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं. इसलिए माता पिता के कहे अनुसार किसी भी लड़के से शादी कर लेती हैं.

आदर्शवादी लड़की

कुछ लड़कियां तो इतनी संस्कारी होती हैं कि अपने माता पिता की मर्जी के खिलाफ कुछ नहीं बोलती हैं. उनके लिए माता पिता जो कहे, जैसा लड़का चुने उन्हें मंजूर होता हैं. इसलिए वे उनकी मर्जी के लड़के से ही अरेंज मेरीज कर लेती हैं.

वैसे आप ने किस वजह से अरेंज या लव मेरिज की थी हमें कमेंट में जरूर बताए.

Back to top button