Jokes

राजू ने संजू को बताया मैं तेरी होने वाली बीवी संग सोते हुए पकड़ा गया था, फिर जो हुआ बड़ा फनी था

आजकल हर कोई टेंशन में ज्यादा ही रहने लगा हैं. इसकी कई सारी वजहें हैं. किसी को जॉब का टेंशन, किसी को शादी का तो किसी को प्यार या पैसो की चिंता हैं. यहाँ सबकी अपनी अलग वजहें हैं. फिर सोशल मीडिया पर जब लोग दूसरों को अच्छी और खुशहाली वाली तस्वीरें पोस्ट करता देखते हैं तो कुछ को उसे लेकर भी टेंशन हो जाती हैं. वे भी एक अच्छी लाइफ जीने के लिए खुद पर प्रेशर डालते हैं. ऐसे में इन सभी टेंशन को दूर भगाने के लिए जोक्स बड़े काम आते हैं. ये आपके माइंड को रिलैक्स करने का काम करते हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ लेते हैं.

एक नीग्रो बस में अपने बच्चे के साथ जा रहा था….
कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा- “इतना काला बच्चा
मैंने आज तक नहीं देखा”……
नीग्रो को गुस्सा आया, लेकिन वो कुछ नहीं बोला और
सीट पर आकर मुह फुलाकर बैठ गया।

संता ने उससे पूछा: “क्या हुआ भाई साहब”?
नीग्रो ने संता से कहा: अरे यार, उस कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी।
संता : अरे मार साले को जाकर . . .
ला ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे… साला काटेगा तो नहीं

बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।

संता – तो ?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो

संता की शादी एक नर्स से हो गयी…
बंता – और संता, कैसी कट रही है…?
संता – पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न कहो
बोलती ही नहीं…!!!

संता ने एक हलवाई की दुकान पर आधा
किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा..
दुकानदार बोला – अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा ।
संता – पैसे तो है नहीं ..

इस पर दूकानदार ने अपने नौकर को बुला कर
संता की भरपूर पिटाई करवा दी।
पिटने के बाद संता उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला-
इसी भाव पर एक किलो और तौल दे

संता :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
बंता :- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत,
हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
संता :- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
बंता :- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !!!

एक सत्संग के दौरान :
संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है वो
अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है
वो अगले जन्म में भी नारी होगी ,
इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ….

संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ?
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है
तो सत्संग सुन कर क्या फायदा

एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से
देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है…

उम्मीद हैं कि ये जोक्स अच्छे लगे होंगे. इन्हें दूसरों संग साझा करना ना भूले.

Back to top button