Jokes

‘शौच जाने के बाद गोलगप्पे वाला हाथ अच्छे से धोता हैं या नहीं?’ जवाब जान हंसी छूट जाएगी

जोक्स जितने ज्यादा पढ़ो उतने ही कम लगते हैं. कहते हैं यदि आप दिन में रोजाना 10 जोक्स पढ़ ले तो कभी डिप्रेशन का शिकार नहीं होंगे. चुटकुलों में कुछ ऐसी बात होती हैं जो दुःख को आपके ऊपर हावी नहीं होने देती हैं. जब भी इन्हें पढ़ा जाता हैं तो दुःख दूर जाता हैं और हंसी पास आने लगती हैं. ये आपको दुखों के दलदल में फंसने से भी बचाता हैं. यही वजह हैं कि पूरी दुनियां में लोग जोक्स पढ़ना पसंद करते हैं. बस इसी सोच के चलते हम भी डेली आपके लिए जोक्स का खजाना लेकर हाजिर हो जाते हैं. आज के हमारे जोक्स भी बेहद फनी और मजेदार हैं. इन्हें पढ़ते ही आपकी हंसी थमने के नाम नहीं लेगी.

पांच सितारा होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ
वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और दूध पाउडर रख दिया,
आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी…
थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे?

आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है,
लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने
तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे।

जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की ?
चोर- जज साहब आपकी नौकरी अच्छी है,
आपकी तनख्वाह अच्छी है
आप ये सब तरीके जानकर क्या करोगे?

पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास
रखती थी अब क्या हो गया?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी।

पति- फिर अब क्या हुआ…?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और
मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया।

पप्पू परेशान सा बैठा हुआ था…
तभी गप्पू ने पूछा – क्या हुआ भाई?
पप्पू – यार पता नहीं वो कौन से लोग हैं,
जिनके सपनों में राजकुमारी या हसीनाएं आती हैं…

मेरे सपनों में तो मैं कभी मर जाता हूं,
कभी गहरी खाई में गिर जाता हूं,
कभी मुझे भूत उठा के ले जाते हैं…!!!

डॉक्टर – आपने आने में देर कर दी…
पप्पू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) –
क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास?

डॉक्टर – मर नहीं रहे हो,
छह बजे का अपॉइंटमेंट था और
तुम सात बजे आए हो…!!!

संता – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे
चि. और सौ. का क्या मतलब होता है?
बंता – पता नहीं, तू ही बता दे।
संता – इसका मतलब होता है कि शादी के बाद
जब पत्नी उसे ‘सौ’ सुनाएगी, तब पति ‘चि’ भी नहीं करेगा…!!!

मास्टर जी – जिसको सुनाई नहीं देता उसको क्या कहेंगे?
पप्पू – कुछ भी कह दो, उसको कौन सा सुनाई देगा…!!!

मास्टर ने की पप्पू की पिटाई…
पप्पू का गरम हुआ खून…
गया कब्रिस्तान और मास्टर की
फोटो टांग के लिख दिया-
COMING SOON!!

पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई…
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया!
लेकिन वो मरी नहीं बल्कि बीमार पड़ गई…
पति गुस्से से बोला – 100 बार कहा है कि
चीजें देख कर खरीदा करो,
अब पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ…!!!

आशा हैं कि आपको ये सभी जोक्स अच्छे लगे होंगे. अब आप इन्हें फटाफट दूसरों के साथ शेयर कर दे. इस बात में कंजूसी ना दिखाए. दूसरों को भी हंसने का मौका दे.

Back to top button