ब्लैक कपडों में फोटो शेयर कर ट्रोल हुईं सिंगर सोना मोहापात्रा, ट्रोल करने लगे लोग
सोशल मीडिया हर बात ऐसी वायरल होती है जिसे देखकर आम आदमी अपने फेवरेट सितारों के साथ जुड़ जाता है। सितारों में बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अपनी अपडेट देते रहते हैं। इस बार वायरल हो रही सोना महापात्रा की तस्वीरें, जिन्हें पहले भी ट्रोल किया गया था। सोना पात्रा को सोशल मीडिया पर उनके बिकनी वाले फोटो के लिए सुर्खियों में आ गई हैं।
वायरल हो रही सोना महापात्रा की तस्वीरें
सोना ने सोमवार को बिकनी में अपनी फोटो फेसबुक पर शेयर कर दी। इस तस्वीर को देखते ही देखते इतने सारे लाइक्स मिले जो काफी पॉपुलर हो रही है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही है, इन्हें देखकर आपको भी ठंड में गर्मी का एहसास हो सकता है। इस तस्वीर पर लोगों ने सोना को ट्रोल करते हुए कहा कि एक तरफ इतने भद्दे कपड़े पहनती हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड में सभ्य होने पर बात करती हैं। लोगों को जवाब देते हुए सोना पात्रा ने मंगलवार को फिर से अपनी 7 तस्वीरें भेजी और ये सभी तस्वीरें बिकनी में हैं। सोना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दे दिया। सोना ने ट्रोल करने वालों का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपनी कुछ तस्वीरें कल शेयर की थी, इसमें से कुछ पर लोगों ने लिखा कि अजीब कपड़े पहने हुए हैं। फिर कहती हो मी टू? किसी ने लिखा कि लगता था कि आप अलग तरह की इंसान हो, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की थी। वहीं, कुछ लोगों ने फोटो पर फायर और हार्ट इमोजी के जरिए भी रिएक्शन दिए हैं। मैं इन सभी वर्गों के लिए धन्यवाद करती हूं।’
सोना माहापात्रा भारतीय गीतकार, संगीतकार और गायिका हैं। जिनका जन्म उड़िसा के कटक में हुआ है। सोना ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन इस क्षेत्र में उन्होंने काम नहीं किया। आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में ‘मुझे क्या बेचेगा रुपैया’ गाकर ज्यादा प्रचलित हुईं। इसके साथ ही सोना महापात्रा ने कई एल्बम, सिंगल, संगीत कार्यक्रम वेबकास्ट, संगीत वीडियो बॉलीवुड फिल्मों और विज्ञापनों में सोना की आवाज को खूब पसंद किया जाता है। इनके कई गाने कुछ ज्यादा ही हिट हुए।