पापा ने 18 साल की बेटी से पूछा ‘तुझे शादी के लिए कैसा पति चाहिए?’ जवाब सुन पापा बेहोश
आज के जमाने में जब तक थोड़ा हंसी मजाक ना हो तब तक जीने का मजा ही नहीं आता हैं. जोक्स हमारी जिंदगी का हिस्सा बनते जा रहे हैं. इन्हें जितना पढ़ो उतना ही और पढ़ने का मन करता हैं. लाइफ में सीरियस होकर वैसे भी कोई फायदा नहीं हैं. ये जिंदगी बहुत छोटी सी होती हैं. कब किसे क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं. इसलिए जीवन में हमेशा खुश और हँसते रहना चाहिए. इस काम में जोक्स बड़े काम आते हैं. ये आपको खूब हंसाते हैं और गुदगुदाते हैं. इसी बात का ख्याल रख हम भी रोजाना जोक्स का कलेक्शन लेकर हाजिर हो जाते हैं.
वकील ने खूबसूरत युवती से पूछा: परसों रात तुम कहां थी?
युवती: अपने पड़ोसी के साथ रेस्त्रां गई थी.
वकील ने दूसरा सवाल पूछा: और कल रात?
युवती: मेरे एक दूसरे पड़ोसी के साथ.
वकील ने धीरे से पूछा: और आज का तुम्हारा क्या कार्यक्रम है?
दूसरा वकील चिल्लाया: ऑब्जेक्शन मी लॉर्ड! यह सवाल मैंने पहले ही कर लिया है!!
संता बंता को कहानी सुना रहा था.
संता: एक सास अपने तीन दामादों का प्यार देखने के लिए दरिया में कूद गई.
पहले दामाद ने उसे बचा लिया तो सास ने उसे गिफ्ट में मारुती दे दी,
दूसरे दिन वह फिर कूद गई और दूसरे दमाद ने उसे बचा लिया,
इस बार फिर खुश होकर सास ने उसे बाइक दे दी.
तीसरे दिन वह फिर कूदी लेकिन तीसरे दामाद ने सोचा कि
अव सिर्फ साइकिल बची है, और साइकिल के लिए दरिया में
कूदना बेवकूफी है, सास डूब गई. अगले दिन उस दामाद को
मर्सडीज कार गिफ्ट मिली.
बंता: वो कैसे ?
संता: उसके ससुर ने दी.
एक बूढ़ी औरत हमेशा बस के कंडक्टर को
खाने के लिए काजू-बादाम दिया करती थी.
एक दिन कंडक्टर ने पूछ ही लिया: माताजी,
आप कितनी भोली हैं जो मुझे यह बादाम और
काजू खाने को देती हैं, लेकिन आप क्यूं नहीं खातीं.
बूढ़ी औरत: मेरे दांत नहीं है ना इसलिए.
कंडक्टर: तो फिर खरीदती ही क्यूं हैं ?
बूढ़ी औरत: मुझे बस इसके ऊपर लगी चॉकलेट ही पसंद आती है.
संता (बंता से): बंता डीयर खाना खाओगे?
बंता: क्यों कुछ खास पका है आज?
संता: हां… बकरे की जुबान पकाई है.
बंता: मैं मुंह से निकली हुई चीज नहीं खाता.
संता: तो फिर अंडा बना दूं?
पति के आते ही पत्नी चहक कर बोली –
पत्नी – देखो जी,
आपके लिए नयी शर्ट लायी हूँ
पति – वाह कितने की ?
पत्नी – 2500 की साड़ी के साथ फ्री
पति (लग गया चूना)
जेठालाल सोने को जा रहा था तभी
दया – अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंगपे लगा दो ना
जेठालाल – अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ
मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है
दया – अरे आप टेंशन मत लो
पति – आज तो गर्मी सी लग रही है
पत्नी – हाँ गर्मी होने लगी है
पति – चलो छत पे ठंडी हवा खा के आते हैं
पत्नी – आप जाओ
मैं प्लेट और चम्मच लेके आती हूँ
उम्मीद हैं कि आपको ये सभी जोक्स पसंद आए होंगे. इन्हें शेयर करना ना भूले. इस तरह वे भी खूब हंस सकेंगे.