एक ही शख्स के साथ दो बार हुई थी ट्विंकल खन्ना की इंगेजमेंट, यह था कारण
ट्विंकल खन्ना भले ही अब फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं, पर अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे दी हैं. ट्विंकल खन्ना ने भले ही अभिनय करना छोड़ दिया हो पर अपनी राइटिंग स्किल्स के कारण वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. ट्विंकल खन्ना को लोग उनके नाम के अलावा मिसेज फनीबोन्स के नाम से भी पहचानते हैं. हम आपको बता दें कि ये ट्विंकल खन्ना के द्वारा लिखी एक नॉन फ्रिक्शनल बुक है. ट्विंकल खन्ना के पिता राजेश खन्ना अपने समय के एक बहुत बड़े सुपर स्टार थे. ट्विंकल हमेशा अपने पापा के साथ अपना बर्थडे शेयर करती हैं. ट्विंकल का जन्म उनके पापा के 32 वें जन्मदिन पर हुआ था. इस खास अवसर पर हम आपको बता रहे हैं राजेश खन्ना के साथ ट्विंकल की बॉन्डिंग से जुडी कुछ दिलचस्प बातें….
कुछ समय पहले ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता राजेश खन्ना की पापुलैरिटी पर बात करते हुए एक किस्सा बताया था. ट्विंकल ने बताया जब वो छोटी थी तब उनके जन्मदिन पर घर पर बहुत सारे बुके और तोहफे आते रहते थे. उन्हें हमेशा ऐसा लगता था कि यह सभी तोहफे उनके लिए हैं. फिर एक दिन उन्हें यह पता चला कि घर पर आने वाले सभी बुके और तोहफे उनके लिए नहीं बल्कि उनके पापा राजेश खन्ना के लिए आते हैं. ट्विंकल खन्ना आगे कहती हैं कि उस दिन उन्हें यह एहसास हुआ कि उनके पिता कितने बड़े सुपरस्टार हैं.
ट्विंकल खन्ना अपने पिता राजेश खन्ना से बहुत स्ट्रांग बॉन्ड साझा करती थी. बहुत कम लोगों को पता है कि ट्विंकल आई करेक्शन सर्जरी करवा चुकी हैं. यह बात 1995 की है जब वह फिल्मों में कदम रखने वाली थी, पर उनकी यह सर्जरी फिल्मों में आने के बाद हुई. करण जौहर की सुपरहिट फिल्म “कुछ कुछ होता है” में रानी मुखर्जी का किरदार पहले ट्विंकल खन्ना को ऑफर किया गया था, पर उस समय ट्विंकल खन्ना ने इस रोल को करने से मन कर दिया था. ट्विंकल खन्ना से जुडी एक और बात है जिसे जानकर शायद आपको हैरानी होगी. आपको शायद पता ना हो पर एक बात यह भी है कि उन्होंने दो बार सगाई की है.
पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ सगाई की थी. लेकिन दोनों की सगाई किसी कारण से टूट गई थी. बाद में फिर से उनकी इंगेजमेंट अक्षय कुमार के साथ ही हुई और दोनों ने शादी कर ली. ट्विंकल खन्ना ने अभी तक “बरसात” “बादशाह” “जब प्यार किसी से होता है” “इतिहास” जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. ट्विंकल खन्ना की आखिरी फिल्म “लव के लिए कुच भी करेगा” साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के काम करने के बाद ट्विंकल खन्ना ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.भले ही ट्विंकल खन्ना ने अभिनय करना छोड़ दिया हो पर अपनी राइटिंग और इंटीरियर डेकोरेटर के काम को लेकर वो हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं.