Jokes

Jokes: एक औरत विधवा पेंशन का फॉर्म भरने गई, अधिकारी- कितना समय हो गया आपके पति को गुजरे?

जब भी हम हंसने के बारे में सोचते हैं हमारे दिमाग में सबसे पहले चुटकुले आते हैं. चुटकुले हंसने हंसाने का वो माध्यम हैं जो आसानी से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध होते हैं. मूड ऑफ होने पर या तनाव में होने पर चुटकुले पढ़ लेने भर से आपका दिमाग फ्रेश हो जाता है. आजकल तो व्हाट्स एप पर भी लोग एक-दूसरे को चुटकुले भेजते हैं. यदि आप भी दिनभर की थकान से परेशान हो चुके हैं और कुछ देर खुलकर हंसना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं. इन जोक्स को पढ़कर यकीनन आपका मूड ठीक हो जाएगा और आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

शादी की पहली रात जब पप्पू ने पत्नी का घूंघट

उठाया तो देख कर बोला…

पति- अरे वाह! तुम्हारा चेहरा तो चांद से भी रौशन निकला.

मैं किस का शुक्रिया अदा करूं?

पत्नी- मेकअप वाली का

पत्नी घबराहट में पति को ऑफिस फोन करके पूछती है..

पत्नी- अजी, कहां हो तुम?

पति- ऑफिस में हूं, क्या हुआ?

पत्नी- कुछ नहीं, मेरी बहन भाग गयी है किसी

के साथ, इसलिए पूछा!!

 

खाना खाने बैठे पति ने पत्नी को आवाज़ लगायी..

पति- सुनती हो भाग्यवान..ये जो तुमने सब्जी बनाई है,

इसे क्या कहते हैं?

 

पत्नी- क्यों, किसलिए पूछ रहे हो?

पति- अरे मुझसे भी स्वर्ग में पूछा जाएगा

‘क्या खाकर मरे थे’!!

 

जो लड़कियां स्कूल में हमसे बात तक नहीं करती थीं,

वो आज फेसबुक पर मैसेज करती हैं Nice Pic!

अरे पागल स्कूल में अंधी थी क्या…??!!

 

संता ने लड़कियों के लिए जारी की सूचना..

रोज-रोज लिपिस्टिक पोतने से अच्छा है…

एक बार एशियन पेंट ही करवा लो सालों साल चलेगा…

 

सोच रहा हूं कि दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा दूं…

टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल तो नहीं…

एक पागल अपने हाथ में सिगरेट छुपाते हुए..

पहला- बताओ मेरे हाथ में क्या है??

दूसरा पागल- रेल गाड़ी…

पहला- तुम्हें कैसे पता चला??

दूसरा- मैंने धुंआ निकालता देख लिया था

 

ऑपरेशन के बाद पेशेंट बोला…

पेशेंट- डाक्टर साहब, क्या अब मैं रोग मुक्त हूं?

सामने से जवाब मिला…

“बेटा, डांक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए,

मैं तो चित्र गुप्त हूं”

 

जो पत्नी अपने पति से डरती है वो सीधे स्वर्ग में जाती

है और जो नहीं डरती उसके लिए धरती ही स्वर्ग है…

एक  विधवा औरत पेंशन का फॉर्म भरने गई…

अधिकारी- कितना समय हो गया आपके पति को गुजरे?

महिला- वो तो अभी घर पर हैं

 

अधिकारी- फिर फॉर्म क्यों भर रही हो आप?

महिला- साहब, सरकारी काम में समय तो लगता है ना!

जब तक होगा, तब तक मर ही जाएंगे…!!!

 

एक बाबा ज्ञान दे रहे थे…

जन्नत में जाना चाहते हो तो मां के पांव दबा कर सोया करो…
.
.
.
फिर मां चाहे आपकी हो या आपके बच्चों की…

कोई फर्क नहीं पड़ता!!!

पप्पू- चायपत्ती और पति में क्या समानता है, जानते हो…?

गप्पू- नहीं…तुम ही बताओ!

पप्पू- दोनों के ही भाग्य में ‘जलना’ और ‘उबलना’ लिखा है…

और वो भी औरतों के हाथों…!!!

पढ़ें- मजेदार जोक्स: पति ताना मारते हुए पत्नी से कहता है, पति- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button